जुड़वा 2 ने त्यौहारी छुट्टियों में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. 2017 की बड़ी ओपनर में शामिल हो चुकी वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीस और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ने पहले चार दिन में ही 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. पिछले कुछ महीनों में वीकेंड में इतनी कमाई करने वाली ये पहली फिल्म है. हालांकि जूनियर एनटीआर स्टारर साउथ की एक फिल्म बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जय लवकुश ने दुनियाभर में 175 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.
Review: टाइम पास मसाला फिल्म निकली वरुण की जुड़वा-2, पहले वाली बात नहीं
ये है जुड़वा की हर रोज की कमाई
जुड़वा 2 शुक्रवार को रिलीज हुई थी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक पहले दिन 16.10, शनिवार को 20.55, रविवार को 22.60 और सोमवार को 18 करोड़ की कमाकी की. अब तक भारतीय बाजार में फिल्म ने 77.25 करोड़ की कमाई की है.
Box office: वरुण धवन की जुड़वा 2 ने सलमान को छोड़ बाकी सुपरस्टार्स को पछाड़ा
#Judwaa2 crosses ₹ 75 cr mark... Fri 16.10 cr, Sat 20.55 cr, Sun 22.60 cr, Mon 18 cr. Total: ₹ 77.25 cr. India biz. OUTSTANDING!
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 3, 2017
75 करोड़ है फिल्म का बजट
फिल्म का बजट 75 करोड़ बताया जा रहा है. 60 करोड़ प्रोडक्शन कॉस्ट है और 15 करोड़ फिल्म की पब्लिसिटी पर खर्च हुए हैं. फिल्म को 3000 से ज्यादा स्क्रीन में रिलीज किया गया है. यह फिल्म पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है.