इस साल बॉलीवुड की एंटरटेनर फिल्म बनकर उभरी वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 की कमाई दूसरे वीकेंड भी जारी है. अब तक सभी फिल्में हिट देने वाले वरुण धवन की ये फिल्म भी हिट साबित हो रही है. फिल्म ने दूसरे वीकेंड तक 114.08 करोड़ रु की कमाई कर ली है. वहीं सैफ की फिल्म शेफ की वीकेंड रिपोर्ट बेहद खराब रही.
बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सुपरहिट साबित हुई फिल्म जुड़वा 2 ने रिलीज के दूसरे रविवार को 6 करोड़ रु की कमाई की.
BOX OFFICE पर नाकाम 'शेफ', जुड़वा-2 की नॉनस्टॉप कमाई जारी
जुड़वा 2 वरुण धवन की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनने के लिए तैयार
बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड दर्ज करवा चुकी वरुण धवन की ये फिल्म उनकी फिल्म दिलवाले से भी आगे निकलने की जुगत में है. अगर ऐसा होता है तो जुड़वा 2 वरुण धवन की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित होगी. फिल्म की दूसरे हफ्ते की बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट की बात करें तो दूसरे वीकेंड 18.10 करोड़ रुपये की कमाई कर फिल्म का आंकड़ा 116.18 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
Day 1: शुक्रवार (सितंबर 29) - 16.10 करोड़ रुपये
Day 2: शनिवार (सितंबर 30)- 20.55 करोड़ रुपये
Day 3: रविवार (अक्टूबर 1) - 22.60 करोड़ रुपये
Day 4: सोमवार (अक्टूबर 2) - 18 करोड़ रुपये
Day 5: मंगलवार(अक्टूबर 3) - 8.05 करोड़ रुपये
Day 6: बुधवार (अक्टूबर 4) - 6.72 करोड़ रुपये
Day 7: गुरुवार (अक्टूबर 5) - 6.06 करोड़ रुपये
Day 8: शुक्रवार (अक्टूबर 6) - 4.25 करोड़ रुपये
Day 9: शनिवार (अक्टूबर 7) - 5.75 करोड़ रुपये
Day 10: रविवार (अक्टूबर 8) - 8.10 करोड़ रुपये
विदेशी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई#Judwaa2 [Week 2] Fri 4.25 cr, Sat 5.75 cr, Sun 8.10 cr. Weekend 2: ₹ 18.10 cr. Total: ₹ 116.18 cr. India biz. SUPERHIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 9, 2017
जैकलीन फर्नांडिस, तापसी पन्नू और वरुण धवन की कॉमेडी एंटरटेनर ना सिर्फ देशभर में अच्छा कलेक्शन कर रही है बल्कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म की अच्छी खासी कमाई दर्ज की गई है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने विदेश में फिल्म की कमाई को लेकर आंकड़े ट्विटर पर शेयर किए हैं. आंकड़ों के मुताबिक फिल्म विदेशी बॉक्स ऑफिस पर 32.75 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.
#Judwaa2 crosses $ 5 million... OVERSEAS total [after Weekend 2]: $ 5.01 million [₹ 32.75 cr]… EXCELLENT!
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 9, 2017
जुड़वां-2 ब्लॉकबस्टर, वरुण धवन ने फैन्स को कहा- थैंक्स
सैफ की शेफ का खराब प्रदर्शन
वहीं बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड पर भी सैफ अली खान स्टारर फिल्म शेफ की कलेक्शन बेहद खराब बताई जा रही है. ये फिल्म बॉक्स अॉफिस पर अपने पहले वीकेंड तक महज 4 करोड़ रुपये की कमाई ही कर पाई है. शेफ से अच्छा प्रदर्शन तो पिछली रिलीज फिल्में जुड़वा 2 और न्यूटन ही कर रही हैं.
#Chef is a DISASTER... Fri 1.05 cr, Sat 1.35 cr, Sun 1.60 cr. Total: ₹ 4 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 9, 2017
बजट के मुकाबले बड़ी हिट साबित हुई न्यूटन, ये है हर रोज की कमाई
न्यूटन की कमाई तीसरे हफ्ते भी जारी है. पिछले महीने 22 तारीख को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने तीसरे वीकेंड पर 1.49 करोड़ की कमाई की है. इस तरह फिल्म की कमाई का आंकड़ा 20.41 करोड़ रुपये हो गया है.
#Newton [Week 3] Fri 28 lakhs, Sat 51 lakhs, Sun 70 lakhs. Weekend 3: ₹ 1.49 cr. Total: ₹ 20.41 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 9, 2017