साल 2017 बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के मामले में बेहद खराब साबित हुआ है. सालभर में हर महीने दर्जनों फिल्में रिलीज हुईं लेकिन महज दो फिल्में ही साल की ब्लॉकबस्टर साबित हो पाईं.
ये हैं 2017 की 10 बेहतरीन फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर भी बनाया रिकॉर्ड
जिन बड़े स्टार्स से ब्लॉकबस्टर फिल्मों की उम्मीद जताई जा रही थी उनकी फिल्मों की कमजोर स्क्रिप्ट और बेस्वाद स्क्रीनप्ले ने दर्शकों को बेहद निराश किया. ताज्जुब की बात ये कि साल की सबसे बड़ी डिजास्टर उन एक्टर्स की फिल्में रहीं है जो कि इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स हैं. साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में सलमान खान की ट्यूबलाइट और शाहरुख खान की जब हैरी मेट सेजल हैं.
साल की सबसे बड़ी ओपनर Tiger Zinda hai ने तोड़े इन फिल्मों के रिकॉर्ड
यही नहीं इंडस्ट्री के तीसरे खान आमिर खान की फिल्म दंगल हालांकि साल 2016 के अंत में क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई थी. साल 2017 में इस फिल्म का चाइना और ताइवान में रिलीज होना 2017 के बॉक्स ऑफिस नंबर को ठीक ठाक करने में मददगार साबित हुआ. इसी साल आमिर खान की दूसरी रिलीज सीक्रेट सुपरस्टार भी रिलीज हुई लेकिन ये एक्टर की लीड रोल फिल्म नहीं थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस ज्यादा बड़ा नहीं दिखा पाई.
कुल मिलाकर साल 2017 के 11 महीने बाहुबली को छोड़ दिया जाए तो बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस बेहद डल रहा. तभी साल के आखिरी महीने में सलमान खान की साल की दूसरी फिल्म इस साल के बॉक्स ऑफिस के लिए मसीहा बनकर लौटी. टाइगर जिंदा है साल की ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई.
तो आखिरकार कैसा रहा साल 2017 का BOX OFFICE?
कुल रिलीज फिल्में: 286
हिन्दी: 219
डब्ड: 59
एनिमेशन: 1
अंग्रेजी: 3
In 2017 hindi cinema box office declares-Out of 286 films released only 14 movies were hits n semi hits and 15 covered its costs n cud stay in theatres .
Why 257 were flopped.?
Analysis is necessary by writers directors n Producers to know our real audience taste🎥 pic.twitter.com/D3UAcZiIMd
— Subhash Ghai (@SubhashGhai1) January 9, 2018
बॉक्स ऑफिस वंडर्स: बाहुबली 2
सुपर-डूपर हिट: टाइगर जिंदा है
सुपर हिट: गोलमाल अगेन
हिट: बद्रीनाथ की दुल्हनिया, सीक्रेट सुपरस्टार
सेमी-हिट: जॉली एलएलबी 2, हिंदी मिडियम, टॉयलेट : एक प्रेम कथा, जुड़वा 2, फुकरे रिटर्न्स, फास्ट एंड फ्यूरियस 8 (डब)
ओवरफ्लो(बेहतरीन कलेक्शन करने वाली फिल्में): गाज़ी हमला, बरेली की बर्फी, शुभ मंगल सावन, न्यूटन, थोर: रगनारोक (डब)
प्रॉफिट में रही फिल्में: लिपस्टिक के अंडर माय बुरखा, इत्तेफाक, तुम्हारी सुलू, ऐनाबेले: क्रिएशन (डब्ड), किंग्समैन: दी गोल्डन सर्कल (डब), जुमानजी, वेलकम टू दी जंगल (डब)
शानदार कमाई: रईस, मॉम, मुबारकन, लोगान (डब), कोंग (डब), स्पाइडर मैन: फॉरवाइंग (डब)
औसत: सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स
कुल मिलाकर इससे यही साबित हुआ कि 2017 की रिलीज हुईं 286 फिल्में जिनमें 59 डब्ड हैं, 1 एनिमेटिड है, 4 डब्ड एनिमेशन और 3 हॉलीवुड फिल्में हैं में से केवल 14 फिल्में ही हिट और सेमी हिट साबित हुई हैं. फिल्मों की आई इस बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में फिल्ममेकर्स के लिए बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर भारतीय दर्शक बड़े पर्दे पर देखना क्या चाहते हैं?