scorecardresearch
 

Box Office पर दूसरे हफ्ते लौटी रौनक, मनमर्जियां की अच्छी शुरुआत

विक्की कौशल, तापसी पन्नू और अभि‍षेक बच्चन स्टारर मनमर्जिंया की फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत. क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यूज मिलने के बाद पहले दिन ठीक-ठाक रहा दर्शकों का फुटफॉल.

Advertisement
X
मनमर्जिंया
मनमर्जिंया

Advertisement

पहली बार बड़े पर्दे पर लव स्टोरी के साथ लौटे अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां का मजेदार ट्रेलर ही टॉक ऑफ द टाउन बना रहा. अब फिल्म रिलीज हो गई है और रिलीज के साथ ही बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर बहार लौट आई है. पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर मनमर्जियां के लिए दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है.

पहले ही इस बात की उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म पहले ही दि‍न 5-6 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है. हालांकि इसे फिल्म की धीमी शुरुआत बताया जा रहा है. लेकिन इस महीने पहले हफ्ते रिलीज हुईं बॉलीवुड फिल्मों की कमाई के आंकड़े देखें तो मनमर्जियां उनकी तुलना में काफी आगे है. मनमर्जियां के साथ महीने के दूसरे हफ्ते बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर बहार लौटी है.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर अनुराग कश्यप की लव ट्राइएंगल पर बेस्ड फिल्म मनमर्जियां ने ओपनिंग डे पर  3.52 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मॉर्निंग शोज के लिए धीमी शुरुआत बताया है लेकिन शाम के शोज में  अच्छे फुटफॉल होने की उम्मीद भी जताई है.

पहले दिन  3.52 करोड़ रुपये की कमाई कर मनमर्जियां इस महीने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली पहली फिल्म बन गई है. क्योंकि पि‍छले हफ्ते रिलीज फिल्में, लैला मजनू, पलटन और गली गुलियां की ओपनिंग कलेक्शन बेहद खराब रही थी. ये फिल्में कब आईं और कब टिक्ट खि‍ड़की से गायब हो गईं जैसे पता ही नहीं चला. शायद हॉलीवुड फिल्म नन की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने की एक वजह ये भी रही.

लैला मजनू 

 0.45cr

 पलटन 1.28cr
 गली गुलियां 0.05cr
  मनमर्जियां   3.52cr 

ऐसा नहीं है कि इस हफ्ते सिनेप्रमियों सिर्फ मनमर्जियां में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इसी फिल्म के साथ रिलीज हुई लव सोनि‍या और मित्रों भी लेटेस्ट रिलीज की फेहरि‍स्त में शामिल हैं. लव सोनिया फिल्म पहले ही अपने दमदार ट्रेलर और फिल्म फेस्टिवल्स में सरहाना को लेकर चर्चाओं में है. इस फिल्म की कमाई का मनमर्जियां पर कितना असर पड़ता है ये देखना होगा.

Advertisement
Advertisement