पहली बार बड़े पर्दे पर लव स्टोरी के साथ लौटे अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां का मजेदार ट्रेलर ही टॉक ऑफ द टाउन बना रहा. अब फिल्म रिलीज हो गई है और रिलीज के साथ ही बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर बहार लौट आई है. पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर मनमर्जियां के लिए दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है.
पहले ही इस बात की उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म पहले ही दिन 5-6 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है. हालांकि इसे फिल्म की धीमी शुरुआत बताया जा रहा है. लेकिन इस महीने पहले हफ्ते रिलीज हुईं बॉलीवुड फिल्मों की कमाई के आंकड़े देखें तो मनमर्जियां उनकी तुलना में काफी आगे है. मनमर्जियां के साथ महीने के दूसरे हफ्ते बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर बहार लौटी है.
बॉक्स ऑफिस पर अनुराग कश्यप की लव ट्राइएंगल पर बेस्ड फिल्म मनमर्जियां ने ओपनिंग डे पर 3.52 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मॉर्निंग शोज के लिए धीमी शुरुआत बताया है लेकिन शाम के शोज में अच्छे फुटफॉल होने की उम्मीद भी जताई है.
#Manmarziyaan has a low Day 1... Started on a dull note in the morning, but picked up towards evening... North circuits were better... Biz will scale upwards on Sat and Sun [a norm these days], but real test will be on weekdays... Fri ₹ 3.52 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 15, 2018
पहले दिन 3.52 करोड़ रुपये की कमाई कर मनमर्जियां इस महीने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली पहली फिल्म बन गई है. क्योंकि पिछले हफ्ते रिलीज फिल्में, लैला मजनू, पलटन और गली गुलियां की ओपनिंग कलेक्शन बेहद खराब रही थी. ये फिल्में कब आईं और कब टिक्ट खिड़की से गायब हो गईं जैसे पता ही नहीं चला. शायद हॉलीवुड फिल्म नन की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने की एक वजह ये भी रही.
लैला मजनू | 0.45cr |
पलटन | 1.28cr |
गली गुलियां | 0.05cr |
मनमर्जियां | 3.52cr |
ऐसा नहीं है कि इस हफ्ते सिनेप्रमियों सिर्फ मनमर्जियां में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इसी फिल्म के साथ रिलीज हुई लव सोनिया और मित्रों भी लेटेस्ट रिलीज की फेहरिस्त में शामिल हैं. लव सोनिया फिल्म पहले ही अपने दमदार ट्रेलर और फिल्म फेस्टिवल्स में सरहाना को लेकर चर्चाओं में है. इस फिल्म की कमाई का मनमर्जियां पर कितना असर पड़ता है ये देखना होगा.