अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां को रविवार को उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन नहीं मिला. फिल्म की कमाई शनिवार से बहुत रही, जबकि बॉक्स ऑफिस के लिहाज से संडे बड़ा दिन माना जाता है.
फिल्म क्रिटिक और जानकार तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार, मनमर्जियां ने अब तक 14.33 करोड़ रुपए कमाए हैं. फिल्म ने रविवार को 5.70 करोड़ रुपए कमाए. जबकि शनिवार का कलेक्शन 5.11 करोड़ था. रविवार को 11 फीसद कम कमाई हुई. जबकि दूसरे दिन 45 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ रही थी. फिल्म ने पहले दिन यानी शनिवार को 3.5 करोड़ कमाए थे. इस फिल्म में तापसी पन्नू, अभिषेक बच्चन और विकी कौशल नजर आए हैं.
#Manmarziyaan has a low weekend... Although the biz saw good growth on Day 2 [45.17%], it didn’t grow much on Day 3 [11.55%]... Weekend biz should’ve been higher due to the popular genre and music... Fri 3.52 cr, Sat 5.11 cr, Sun 5.70 cr. Total: ₹ 14.33 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 17, 2018
#Stree biz at a glance...
Week 1: ₹ 60.39 cr
Week 2: ₹ 35.14 cr
Weekend 3: ₹ 10.65 cr
Total: ₹ 106.18 cr
India biz.
BLOCKBUSTER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 17, 2018
दूसरी ओर राजकुमार राव की फिल्म स्त्री का कलेक्शन 100 करोड़ के पार पहुंच गया है. फिल्म ने तीसरे वीकेंड में 10 करोड़ से ज्यादा कमाए. कुल कमाई इसकी 106 करोड़ हो गई है.
बता दें कि पहले दिन 3.52 करोड़ रुपये की कमाई कर मनमर्जियां इस महीने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली पहली फिल्म बन गई थी. क्योंकि पिछले हफ्ते रिलीज फिल्में, लैला मजनू, पलटन और गली गुलियां की ओपनिंग कलेक्शन बेहद खराब रही थी. ये फिल्में कब आईं और कब टिक्ट खिड़की से गायब हो गईं जैसे पता ही नहीं चला. शायद हॉलीवुड फिल्म नन की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने की एक वजह ये भी रही.