दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत जहां पहले रिलीज से पहले करणी सेना के विरोध का शिकार हुई वहीं अब समीक्षकों के फिल्म को लेकर अलग-अलग फीडबैक चर्चा में हैं. खैर रिव्यू वर्ल्ड में चर्चा का बिषय बन चुकी ये फिल्म दर्शकों को कैसी लग रही है? ये ज्यादा मायने रखता है. भारत में अच्छा बिजनेस कर रही ये फिल्म विदेशी बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान और आमिर खान जैसे स्टार्स के रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है.
स्वरा को करारा जवाब, वजाइना की पावर समझें, खोखला फेमिनिज्म न फैलाएं
देशभर में शनिवार को 83 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी पद्मावत 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने को तैयार है. फिल्म को लेकर कमाई के ताजा आंकड़ो की बात करें तो फिल्म के ग्लोबल बॉक्स आफिस पर नया रिकॉर्ड तोड़ने करने की खबरें आ रही हैं.
नॉर्थ अमेरिका में सिंगल डे में सबसे ज्यादा पद्मावत की कमाई
बॉलीवुड के टॉप स्टार्स सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के बाद कोई स्टार उभरा है तो वो है दीपिका पादुकोण. दीपिका की विदेशों में फैन फोलोविंग का सबूत इस फिल्म के लिए ट्विटर पर एक्ट्रेस को उनके विदेशी फैन क्लब की मिल रही सरहाना से मिल गया है.
bohut bohut dhanyavaad!🙏 #AshaParekhJi https://t.co/f558jvzqO0
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) January 28, 2018
I wish you all the very best my friend!🙏 https://t.co/WmuMnY2zTM
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) January 28, 2018
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म पद्मावत के लिए नॉर्थ अमेरिका में फैन्स का जैसे हुजूम उमड़ पड़ा है. पद्मावत नॉर्थ अमेरिका में सिंगल डे में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. इस फिल्म में नॉर्थ अमेरिका में एक दिन में 22.18 करोड़ रुपये की कमाई कर सलमान और आमिर फिल्मों के सिंगल डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
फिल्म पद्मावत ने पीके, धमू 3, दंगल और बजरंगी भाईजान के रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
HIGHEST SINGLE DAY IN NORTH AMERICA...
1 #Padmaavat $ 1,841,628
Date: 27 Jan 2018
2 #PK $ 1,418,817
Date: 20 Dec 2014
3 #Dangal $ 1,346,274
Date: 25 Dec 2016
4 #Dhoom3 $ 1,304,679
Date: 21 Dec 2013
5 #BajrangiBhaijaan $ 1,050,000
Date: 18 July 2015
Note: HINDI films.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 28, 2018
ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर छाई पद्मावत
फिल्म पद्मावत को विदेशी फैन्स का भी खूब प्यार मिल रहा है. यूएस और कनाडा में तो ये फिल्म सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर साबित हुई है. इन देशों में फिल्म ने आमिर खान की फिल्म धूम 3 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यूएस और कनाडा में फिल्म की कमाई 1.2 मीलियन डॉलर रही है. विदेशों में गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म के बिजनेस को लेकर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया है. इस फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में तीन दिन में 7.04 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके अलावा फिल्म ने यूके-आयरलैंड में 4.82 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई है.
पहले वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में एंट्री
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार तक 83 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म की देशभर में चार दिन की कमाई पर नजर डालें तो, बुधवार(लिमिटिड प्रीव्यू) को 5 करोड़ रु, शुक्रवार को 32 करोड़ रु, शनिवार को 27 करोड़ रु.