scorecardresearch
 

Box Office: 6 दिन में 59 करोड़, धीरे-धीरे बढ़ा PadMan का कलेक्शन

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ बुधवार को फिल्म का कलेक्शन मंगलवार के मुकाबले करीब एक करोड़ रुपये ज्यादा रहा.

Advertisement
X
ट्विंकल खन्ना और राधिका आप्टे के साथ फिल्म के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार
ट्विंकल खन्ना और राधिका आप्टे के साथ फिल्म के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार

Advertisement

आर बाल्की के निर्देशन और अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली 'पैडमैन' ने छह दिन में 59 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ बुधवार को फिल्म का कलेक्शन मंगलवार के मुकाबले करीब एक करोड़ रुपये ज्यादा रहा. छठे दिन फिल्म ने 7.05 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह फिल्म ने रिलीज के छह दिन के अंदर धीरे-धीरे 59 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.

अबतक फिल्म ने भारत में इस तरह की है कमाई

शुक्रवार : 10.26 करोड़

शनिवार : 13.68 करोड़

रविवार : 16.11 करोड़

सोमवार : 5.87 करोड़

मंगलवार : 6.12 करोड़

बुधवार :  7.05 करोड़

कुल कमाई : 59.09 करोड़ रुपये

क्या पैडमैन दिखाने लायक फिल्म नहीं? पाकिस्तान में नहीं मिली NOC

Advertisement

ये फिल्म अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन संघर्ष पर आधारित है. फिल्म का केन्द्रीय विषय मेन्स्टूरेशन हाइजिन है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा राधिका आप्टे और सोनम कपूर भी हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने पैडमैन चैलेंज नाम से मुहिम भी चलाई थी.

पैडमैन: जब दो कलाकारों ने सैनिटरी नैपकीन पकड़ने से कर दिया था मना

पहले ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी. भंसाली की फिल्म पद्मावत भी इसी डेट पर रिलीज होनी थी. हालांकि आपसी सहमति के बाद अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म की रिलीज फरवरी में शिफ्ट कर दी. फिल्म निर्माताओं में अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना भी हैं.

Advertisement
Advertisement