scorecardresearch
 

Box office: RAAZI बनी ब्लॉकबस्टर, 100 करोड़ क्लब में आलिया की एक और फिल्म

आखि‍रकार आलिया भट्ट ने ये साबित कर ही दिया कि वे बॉलीवुड में खान तिकड़ी जैसा स्टारडम रखती हैं. बिना किसी बड़ी फ्रेंचाइजी और ना ही कोई बड़ी कमर्शियल फिल्म होने के बावजूद आलिया की राजी ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है. फिल्म ने अब तक 102 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Advertisement
X
अ‍ालिया भट्ट
अ‍ालिया भट्ट

Advertisement

आखि‍रकार आलिया भट्ट ने ये साबित कर ही दिया कि वे बॉलीवुड में खान तिकड़ी जैसा स्टारडम रखती हैं. बिना किसी बड़ी फ्रेंचाइजी और ना ही कोई बड़ी कमर्शियल फिल्म होने के बावजूद आलिया की राजी ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है. फिल्म ने अब तक 102 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Box Office पर चला परमाणु का जादू, 100 करोड़ क्लब में राजी की एंट्री!

राजी: 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली दूसरी फीमेल एक्टर सेंट्र‍िक फिल्म

100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली ये फिल्म आलिया की तीसरी फिल्म बन चुकी है. भारतीय जासूस सहमत के किरदार में आलिया को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. आलिया की ये फिल्म रिलीज के म‍हज 17 दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने में कामयाब रही है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने राजी की कलेक्शन रिपोर्ट ट्विटर पर शेयर करते हुए राजी को साल 2018 की ब्लॉकबस्टर फि‍ल्म बताया है. तरण आदर्श ने ट्वीट कि‍या- तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के बाद राजी दूसरी एक्ट्रेस सेंट्र‍िक फिल्म है जिसने 100 करोड़ क्लब के मार्क को पार किया. हालांकि तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, तनु वेड्स मनु हिट फ्रेंचाइजी की फिल्म है इस तरह से कहा जा सकता है कि राजी फिल्म बिना किसी कमर्शियल फैक्टर और फ्रेंचाइजी के बॉक्स ऑफि‍स पर सफल रही.

Advertisement

आलिया भट्ट ने दर्शकों को उनके प्यार के लिए ये तस्वीर शेयर करते हुए शुक्र‍िया अदा किया है.

रिलीज के तीसरे हफ्ते में ही राजी की हुई 100 करोड़ क्लब में एंट्री

तरण आदर्श ने ट्वीट कर राजी की कमाई के आंकड़े कुछ इस तरह‍बताए हैं-

पहले हफ्ते: ₹ 56.59 करोड़

दूसरे हफ्ते: ₹ 35.04 करोड़

वीकेंड: ₹ 10.87

कुल: ₹ 102.50 करोड़. ब्लॉकबस्टर.

अधूरी प्रेम कहानी, दिल्ली में रहता है 'राजी' की सहमत का पहला प्यार 'अभिनव'

आलिया भट्ट के करियर की राजी तीसरी फिल्म है जिसकी एंट्री 100 क्लब में हो चुकी है. इससे पहले आलिया की फिल्म 2 स्टेट्स ने 102.13 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके बाद उनकी हिट फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया ने 116.68 करोड़ कमाए थे. राजी की बॉक्स ऑफि‍स पर कमाई की रफ्तार ऐसे ही रही तो इस बात की पूरी उम्मीद है कि ये फिल्म अपनी इन दोनों फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ देगी.

बता दें, मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म राजी में आलिया सहमत नाम की बहादुर कश्मीरी लड़की का किरदार अदा कर रही हैं. फिल्म की कहानी राइटर हरिंदर सिक्का के नॉवेल 'कॉलिंग सहमत' पर बेस्ड है.

Advertisement
Advertisement