scorecardresearch
 

Box office: Race 3 की कमाई 100 करोड़ के पार, जीत पाएगी 300cr की रेस?

पहले वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई रेस 3. तीन दिन में कमाई 106 करोड़ के पार.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

हमेशा की तरह सलमान खान ने इस बार भी ये साबित कर दिया है कि वे ही बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के किंग हैं. रेस 3 की शानदार शुरुआत के बाद फिल्म के लिए दर्शकों का प्यार बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म ने तीन दिन में 100 करोड़ में एंट्री कर ली है.

ऐसे उड़ रहा सलमान की रेस-3 का मजाक, पढ़ें 10 मजेदार जोक्स

100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर रेस 3 साल की दूसरी टॉप वीकेंड ओपनर फिल्म बन चुकी है. इस लिस्ट में पहले पायदान पर पद्मावत जगह बनाए हुए है. रेस 3 की अबतक की कमाई की बात करें तो, फिल्म ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 29.17 से ओपनिंग की, दूसरे दिन यानि ईद के दिन फिल्म ने 38.14 रुपये बंटोर और रविवार को फिल्म ने 39.16 करोड़ रुपये की बेहतरीन कमाई की. इस तरह से फिल्म ने 3 दिन में देशभर में 106.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

Advertisement

सलमान वर्सेज सलमान

रेस 3 तीन दिन में 100cr क्लब में एंट्री करने वाली सलमान की चौथी फिल्म बन गई है. इससे पहले इस लिस्ट में बजरंगी भाईजान, सुल्तान, ट्यूबलाइट, टाइगर जिंदा है शामिल है.

Race 3: दुबई से लेकर मुंबई तक छाया Salmania

रेस 3 ईद पर सलमान की सबसे ज्यादा कमाई वाली दूसरी फिल्म

रेस 3 की कमाई को लेकर कई ट्वीट्स के जरिए जानकारी देने वाले फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'रेस 3 ईद पर रिलीज हुई सलमान की अब तक की फिल्मों में दूसरी सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर बन गई है. रेस 3 ने इस मुकाबले में एक था टाइगर के आपनिंग वीकेंड कलेक्शन 100 करोड़ रुपये को पछाड़ दिया है.'

किस क्लब में शामिल होगी रेस 3- 200cr या 300cr?

पहले वीकेंड पर अच्छी कमाई करने के बाद अब रेस 3 को बॉक्स ऑफिस  बड़े चैलेंज का सामना करना होगा. वर्ड ऑफ माउथ की बदौलत ये फिल्म वीक डेज में कमाई करने में सफल होगी या नहीं ये देखना खास रहेगा. आने वाला हफ्ता वैसे भी रेस 3 के लिए अहम है क्योंकि 29 जून को रेस 3 का समाना रणबीर कपूर की मोस्ट अवे‍टेड फिल्म संजू से होने वाला है. ऐसे में रेस 3 का लाइफटाइम कलेक्शन 200 या फिर 300 कितने करोड़ क्लब में एंट्री कर पाता है ये वक्त ही बताएगा...

Advertisement
Advertisement