हमेशा की तरह सलमान खान ने इस बार भी ये साबित कर दिया है कि वे ही बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के किंग हैं. रेस 3 की शानदार शुरुआत के बाद फिल्म के लिए दर्शकों का प्यार बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म ने तीन दिन में 100 करोड़ में एंट्री कर ली है.
ऐसे उड़ रहा सलमान की रेस-3 का मजाक, पढ़ें 10 मजेदार जोक्स
100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर रेस 3 साल की दूसरी टॉप वीकेंड ओपनर फिल्म बन चुकी है. इस लिस्ट में पहले पायदान पर पद्मावत जगह बनाए हुए है. रेस 3 की अबतक की कमाई की बात करें तो, फिल्म ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 29.17 से ओपनिंग की, दूसरे दिन यानि ईद के दिन फिल्म ने 38.14 रुपये बंटोर और रविवार को फिल्म ने 39.16 करोड़ रुपये की बेहतरीन कमाई की. इस तरह से फिल्म ने 3 दिन में देशभर में 106.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
And #Race3 scores a CENTURY... Crosses 💯 cr… Fourth Salman starrer to collect ₹ 100 cr mark in *3 days* [#BajrangiBhaijaan, #Sultan, #TigerZindaHai]... Fri 29.17 cr, Sat 38.14 cr, Sun 39.16 cr. Total: ₹ 106.47 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 18, 2018
TOP 5 - 2018
Opening Weekend biz...
1. #Padmavaat ₹ 114 cr [5-day *extended* weekend; select previews on Wed, released on Thu]... Hindi + Tamil + Telugu.
2. #Race3 ₹ 106.47 cr
3. #Baaghi2 ₹ 73.10 cr
4. #Raid ₹ 41.01 cr
5. #PadMan ₹ 40.05 cr
India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 18, 2018
सलमान वर्सेज सलमान
रेस 3 तीन दिन में 100cr क्लब में एंट्री करने वाली सलमान की चौथी फिल्म बन गई है. इससे पहले इस लिस्ट में बजरंगी भाईजान, सुल्तान, ट्यूबलाइट, टाइगर जिंदा है शामिल है.
Salman versus Salman - first 3 days...#BajrangiBhaijaan ₹ 102.60 cr [Fri-Sun]#Sultan ₹ 105.53 cr [released on Wed; Wed-Fri]#Tubelight ₹ 64.77 cr [Fri-Sun]#TigerZindaHai ₹ 114.93 cr [Fri-Sun]#Race3 ₹ 106.47 cr [Fri-Sun]
India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 18, 2018
Race 3: दुबई से लेकर मुंबई तक छाया Salmania
रेस 3 ईद पर सलमान की सबसे ज्यादा कमाई वाली दूसरी फिल्म
रेस 3 की कमाई को लेकर कई ट्वीट्स के जरिए जानकारी देने वाले फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'रेस 3 ईद पर रिलीज हुई सलमान की अब तक की फिल्मों में दूसरी सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर बन गई है. रेस 3 ने इस मुकाबले में एक था टाइगर के आपनिंग वीकेंड कलेक्शन 100 करोड़ रुपये को पछाड़ दिया है.'
Salman and #Eid - Opening Weekend biz...
2010: #Dabangg ₹ 48.50 cr
[Fri-Sun]
2011: #Bodyguard ₹ 88.75 cr
[Wed-Sun]
2012: #EkThaTiger ₹ 100.16 cr
[Wed-Sun]
2014: #Kick ₹ 83.83 cr
[Fri-Sun]
AdvertisementIndia biz.
Contd...
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 18, 2018
Salman and #Eid - Opening Weekend biz...
2015: #BajrangiBhaijaan ₹ 102.60 cr
[Fri-Sun]
2016: #Sultan ₹ 180.36 cr
[Wed-Sun]
2017: #Tubelight ₹ 64.77 cr
[Fri-Sun]
2018: #Race3 ₹ 106.47 cr
[Fri-Sun]
India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 18, 2018
किस क्लब में शामिल होगी रेस 3- 200cr या 300cr?
पहले वीकेंड पर अच्छी कमाई करने के बाद अब रेस 3 को बॉक्स ऑफिस बड़े चैलेंज का सामना करना होगा. वर्ड ऑफ माउथ की बदौलत ये फिल्म वीक डेज में कमाई करने में सफल होगी या नहीं ये देखना खास रहेगा. आने वाला हफ्ता वैसे भी रेस 3 के लिए अहम है क्योंकि 29 जून को रेस 3 का समाना रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म संजू से होने वाला है. ऐसे में रेस 3 का लाइफटाइम कलेक्शन 200 या फिर 300 कितने करोड़ क्लब में एंट्री कर पाता है ये वक्त ही बताएगा...
Unlike #TigerZindaHai, which enjoyed an uninterrupted run for few weeks, #Race3 has one more week to score... Rajkumar Hirani’s much-awaited #Sanju - which is high on hype - hits the screens on 29 June 2018... Obviously, the screens, shows and footfalls are bound to get divided.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 18, 2018