अजय देवगन की फिल्म रेड ने रिलीज के 4 दिनों में ही बंपर कमाई करते हुए 47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. पद्मावत, पैडमैन और सोनू के टीटू की स्वीटी के बाद रेड की कमाई से बॉक्स ऑफिस एक बार फिर गुलजार नजर आ रहा है. रेड की सक्सेस ने साबित कर दिया कि अगर कंटेंट में दम है तो बिना शोर शराबे के अच्छा कलेक्शन निकाला जा सकता है. आइए नजर डालते हैं वीकेंड में रेड की रिकॉर्डतोड़ सक्सेस की वजहों पर...
1. रियलिस्टिक फिल्म, मनोरंजन कंटेट हुआ हिट
साल 2018 में बहुत सारी फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन इनमें सबसे बड़ी हिट बनी पद्मावत, पैडमैन, सोनू के टीटू की स्वीटी और रेड. इन फिल्मों ने ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. अभी भी पद्मावत और सोनू के टीटू की स्वीटी की कमाई जारी है. बॉक्स ऑफिस सक्सेस के अलावा एक और खास बात है जो तीन फिल्मों में नजर आती है- वह है फिल्म की स्टोरी लाइन जो कि सच्ची घटनाओं पर आधारित है. सोनू के टीटू की स्वीटी का कलेक्शन के पीछे एंटरटेनिंग कंटेंट होना है.
बॉक्स ऑफिस पर दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी RAID, कमाई 40 करोड़ के पार
पद्मावत: पीरियड वॉर ड्रामा, पैडमैन-सेाशल ड्रामा और रेड-एक क्राइम थ्रिलर बेस्ड फिल्में हैं. तीनों फिल्मों की कहानी वास्तिवक घटनाओं पर आधारित है. इस जॉनर की फिल्मों के लिए दर्शकों में बढ़ रहा क्रेज ही शायद फिल्ममेकर्स को नई कहानियों की बजाए असल जिंदगी में घटी घटनाओं पर अधारित फिल्में बनाने के लिए प्रेरित कर रहा है.
2. विदेशी ऑडियंस के लिए नहीं है रेड फिर भी कमाई
रिलीज के पहले वीकेंड करीब 47 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म रेड आगे भी बढ़िया कलेक्शन करने वाली है. सोमवार को फिल्म 6.26 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह से फिल्म की चार दिन में कुल कमाई 47.27 करोड़ रुपये हो चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का मानना है कि फिल्म आने वाले वीकडेज में भी कमाई के अच्छे आंकड़े दर्ज करवाएगी.
अजय देवगन के 7 साल के बेटे ने फिल्म RAID का दिया ये मजेदार रिव्यू#Raid is SUPER-STRONG on Mon... An indicator that the film will sustain very well on weekdays... Current trending suggests ₹ 64 cr [+/-] Week 1, which is EXCELLENT for a non-masala film... Fri 10.04 cr, Sat 13.86 cr, Sun 17.11 cr, Mon 6.26 cr. Total: ₹ 47.27 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 20, 2018
ट्रेड एक्सपर्ट्स ने अजय देवगन की फिल्म को विदेशों में मिल रहे रिस्पॉन्स पर हैरानी भी जताई है. तरण ने ट्वीट किया कि रेड फिल्म ओवरसीज फ्रेंडली जॉनर फिल्म नहीं है. बावजूद फिल्म का विदेशों में कलेक्शन बढ़िया है. विदेशी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले वीकेंड में 11.74 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.इस तरह वीकेंड में फिल्म का कुल कलेक्शन 59 करोड़ से पार हो चुका है.
#Raid may not be an Overseas-friendly genre/film, yet has done WONDERFUL biz in its opening weekend... Collects $ 1.8 million [₹ 11.74 cr] till Sun [18 March 2018].
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 20, 2018
3. मसाला फिल्मों से दर्शकों को चाहिए ब्रेक
रेड से पहले रिलीज हुई फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' बॉक्स ऑफिस पर पहले ही क्रिटिक्स को अपने कलेक्शन से चौंका चुकी है. 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली साल की दूसरी फिल्म में रोमांटिक कॉमेडी के तड़के ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. फिल्म की कमाई जारी है. रेड की सक्सेस की एक वजह ये भी हो सकती है कि दर्शक मसाला डोज के बाद कुछ अलग तरह की एंटरटेनमेंट तलाश रहे थे. शायद यही वजह है कि नॉन मसाला फिल्म होने के बावजूद रेड को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला.
4. फेवरेट स्टारकास्ट
बॉलीवुड फैन्स के बीच उनके फेवरेट स्टार्स का स्टारडम हावी रहता ही है. कई बार स्टार के नाम पर ही सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ती है. अजय देवगन की बात करें तो रेड के फिल्म मेकर्स ने अजय की पिछली हिट को ध्यान में रखते हुए ही इस बार लीड पेयर का चुनाव किया. बादशाहो फिल्म में इलियाना और अजय की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. यहां तक कि मीडिया में अजय की लीड एक्ट्रेस को लेकर फैन की पंसद पूछी गई. दर्शकों ने करीना, काजोल की बजाय इलियाना को ही अजय की एक्ट्रेस के रोल में देखना चाहा. इसी वजह से रेड में एक बार फिर दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
बताते चलें कि रेड में मारधाड़ या उस तरह का मसाला नहीं है आमतौर पर जो बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई देता है. अजय की ये फिल्म अपने कंटेंट के दम पर इस साल बॉक्स ऑफिस के कई सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है.