आखिरकार संजू ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार दस्तक दे ही दी. धड़ाधड़ एडवांस बुकिंग और हाउसफुल थिएटर्स से इस बात का अंदाजा तो हो ही गया था कि ये फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर साबित होगी. क्रिटिक्स के अनुमान से भी कहीं ज्यादा कमाई के जादुई आंकड़े दर्ज करवाने वाली ये फिल्म साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है.
Sanju Movie Review: बेहतरीन फिल्म, याद की जाएगी एक्टर्स की परफॉर्मेंस
आमिर खान से लेकर शबाना आजमी जैसे एक्टर्स संजू में रणबीर और बाकी को-स्टार्स की अदायगी की तारीफें करते नहीं थक रहे. चारों ओर से फिल्म को मिल रहे अच्छे रिव्यूज के चलते फिल्म ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान था कि संजू पहले ही दिन 27 से 30 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है.
लेकिन फिल्म ने पहले ही दिन 34.75 करोड़ रुपये की कमाई कर सलमान की रेस 3 को सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रेस 3 ने पहले दिन 29.17 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने संजू की कमाई के आंकड़े शेयर करते हुए लिखा- नॉन हॉलिडे और नॉन फेस्टिव डे के बावजूद संजू साल की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई.'
तरण ने आगे लिखा-'ये फिल्म रणबीर के करियर की भी पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म की कमाई को देखते हुए संजू तीन दिन में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है.'
Non-holiday... Non-festival release... Yet, #Sanju packs a PHENOMENAL TOTAL on Day 1... Emerges the BIGGEST OPENER of 2018 [so far]... Also, Ranbir's HIGHEST OPENER to date... Expected to cross ₹ 100 cr in 3 days, as per trends... Fri ₹ 34.75 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 30, 2018
TOP 5 - 2018
Opening Day biz...
1. #Sanju ₹ 34.75 cr
2. #Race3 ₹ 29.17 cr
3. #Baaghi2 ₹ 25.10 cr
4. #Padmaavat ₹ 19 cr
[Thu release; incl Wed previews ₹ 24 cr]
5. #VeereDiWedding ₹ 10.70 cr
India biz.
[Hollywood films not included]
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 30, 2018
Ranbir Kapoor - Opening Day biz...
1. #Sanju ₹ 34.75 cr
2. #Besharam ₹ 21.56 cr
3. #YJHD ₹ 19.45 cr
4. #ADHM ₹ 13.30 cr
5. #Tamasha ₹ 10.94 cr
India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 30, 2018
थिएटरों में संजू के लिए दर्शकों का शानदार फुटफॉल देखते हुए इस बात की पूरी उम्मीद है कि ये फिल्म सलमान की रेस 3 की तरह 3 दिन में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी.
संजू की कामयाबी रणबीर के करियर के लिए एक राहत का काम करेगी इसमें कोई दो राय नहीं. संजू के डांवाडोल करियर के लिए एक जबरदस्त हिट की बेहद जरूरत है और संजू से इस बात की आशा की जा सकती है. इससे पहले रणबीर की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर चुकी हैं.
'संजू' देखकर आमिर खान ने दिया रिएक्शन, बोले- दिमाग हिल गया
फिल्म संजू में रणबीर द्वारा एक्टर संजय दत्त की जिंदगी को जीवंत करते के लिए खूब तारीफें हो रही हैं. संजय दत्त के एक्सेंट से लेकर उनकी चाल-ढाल को रणबीर ने बखूबी अपने किरदार में ढाला है. आमिर खान ने संजू का रिव्यू देते हुए ट्वीट किया है- "संजू बहुत पसंद आई. एक पिता और बेटे की, और दो दोस्तों की बहुत भावुक कर देने वाली कहानी. रणबीर ने शानदार काम किया है और विकी कौशल ने तो दिमाग ही हिला दिया. शुक्रिया राजू एक और एंटरटेन और सशक्त करने वाली फिल्म देने के लिए. बहुत सारा प्यार.'
Loved Sanju! Very moving story of a father and son, and of two friends. Ranbir is outstanding and Vicky Kaushal blew my mind! Thank you Raju for yet another film which entertain and enriches.
Love.
a.
— Aamir Khan (@aamir_khan) June 29, 2018