इस शुक्रवार दो फिल्में रिलीज हुई एक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पिंक' और इमरान हाशमी की 'राज रीबूट'. अमिताभ की फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन फिल्म की कमाई की अगर बात करें तो यह कमजोर नजर आई.
वहीं दूसरी तरफ इमरान हाशमी की फिल्म 'राज रीबूट' बॉक्स ऑफिस पर पैर जमाने में नाकामयाब रही. पहले दिन फिल्म का कलेक्शन ठीक-ठाक रहा. खराब रिव्यू के बावजूद भी 'राज रीबूट' की कमाई 'पिंक' से ज्यादा रही.
फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, ' शुक्रवार को फिल्म ने 4.30 करोड़ रुपये की कमाई की.
#Pink Fri ₹ 4.32 cr. India biz... Strong word of mouth should ensure escalation in biz on Sat and Sun.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 17, 2016
इमरान की 'राज रीबूट' की पहले दिन की कमाई की अगर बात की जाए तो इमरान हाशमी की फिल्म 'राज रीबूट' की कमाई 6.30 करोड़ रु रही. फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'शनिवार को संघर्ष करती दिखी 'राज रीबूट', शुक्रवार की कमाई 6.30 करोड़ रुपये, शनिवार की कमाई 5.49 करोड़ रुपये, कुल 11.49 करोड़ रुपये.
#RaazReboot struggles on Sat... Biz declines... Fri 6.30 cr, Sat 5.49 cr. Total: ₹ 11.79 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 18, 2016
गौरतलब है 'पिंक' की जितनी तारीफें की जा रही थीं उसके मुकाबले इसकी शुरुआत थोड़ी धीमी रही. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी मुख्य भूमिका में हैं और फिल्म को अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा डायरेक्ट किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म वीकेंड्स के दौरान अच्छी कमाई कर लेगी. शनिवार और रविवार को कलेक्शन में जबरदस्त उछाल होगा.