scorecardresearch
 

अलविदा 2014: सलमान की 'किक' से संभला बॉलीवुड, अब 'PK' से उम्मीदें

साल 2014 में वैसे तो कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया, लेकिन ज्यादातर फिल्में फ्लॉप ही रहीं. 2014 में करीब 180 फिल्मों में रिलीज हुईं.

Advertisement
X
shah rukh khan, aamir khan and salman khan
shah rukh khan, aamir khan and salman khan

साल 2014 में वैसे तो कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया, लेकिन ज्यादातर फिल्में फ्लॉप ही रहीं. 2014 में करीब 180 फिल्मों में रिलीज हुईं. इनमें से सिर्फ 7 फिल्में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकीं, जबकि सलमान खान की 'किक' इकलौती ऐसी फिल्म रही, जिसने 200 करोड़ का कारोबार किया. अब उम्मीदें 'पीके' पर टिकी हैं, माना जा रहा है कि यह फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है.

Advertisement

2014 में टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती', सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'एक विलेन', वरुण धवन की 'मैं तेरा हीरो', आलिया की 'हाई-वे' और '2 स्टेट्स' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता हासिल की. इन फिल्मों ने न केवल लागत वसूली, बल्कि मुनाफा भी खूब कमाया.

मल्टीमीडिया कंबाइन्स के राजेश थडानी कहते हैं कि साल की पहली छमाही बॉलीवुड के लिए अच्छी रही, लेकिन दूसरी छमाही में रिलीज होने वाली ज्यादातर फिल्में कुछ खास नहीं कर सकीं.

बॉलीवुड बिजनेस पर नजर रखने वाले कोमल नाहटा ने 2014 को 'औसत साल' करार देते हुए कहा कि 2014 की शुरुआत बढ़िया थी, लेकिन अंत आते-आते गिरावट आ गई.

उन्होंने कहा, '15-20 साल में नवंबर 2014 से ज्यादा खराब महीना बॉलीवुड ने नहीं देखा.' नवंबर में 'द शौकीन्स' और 'किल दिल' जैसी कई फिल्में आईं और सभी पिट गईं.

Advertisement

दूसरी ओर थडानी कहते हैं कि 2014 में बॉलीवुड को इतना नुकसान होगा, इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. यहां तक कि 'एक्शन जैक्सन' जैसी फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई.

कमाई के लिहाज से खस्ताहाल रहे इस साल में बॉक्स ऑफिस के लिए सात फिल्में राहत लेकर आईं. इनमें 'जय हो' (करीब 110 करोड़ रुपये), 'हॉली-डे : ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' (110 करोड़), '2 स्टेट्स' (105 करोड़), 'किक' (200 करोड़ से अधिक), 'बैंग बैंग' (145 करोड़), 'हैप्पी न्यू ईयर' (188 करोड़) और 'सिंघम रिट्नर्स' (140 करोड़ रुपये) शामिल हैं. 'एक विलेन' (96 करोड़) और 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' (86 करोड़) ने भी बॉलीवुड को थोड़ी राहत दी.

Advertisement
Advertisement