scorecardresearch
 

पहले दिन फाइंडिंग फैनी ने 5.1 करोड़ रु, क्रीचर ने 3.24 करोड़ रु. कमाए

इस हफ्ते दीपिका पादुकोण की फाइंडिंग फैनी रिलीज हुई है तो बिपाशा बसु की क्रीचर 3डी. दोनों की पहली दिन की कमाई के आंकड़े आ गए हैं. कमाई के मामले में क्रीचर से आगे निकल गई है फाइंडिंग फैनी.

Advertisement
X
फाइंडिंग फैनी
फाइंडिंग फैनी

इस हफ्ते दीपिका पादुकोण की फाइंडिंग फैनी रिलीज हुई तो बिपाशा बसु की क्रीचर 3डी. दोनों फिल्मों की पहले दिन की कमाई के आंकड़े आ गए हैं. ओपनिंग के लिहाज फाइंडिंग फैनी बिपाशा की क्रीचर 3डी पर भारी पड़ गई है.

पढ़ें: फिल्म फाइंडिंग फैनी का रिव्यू

फाइंडिंग फैनी ने पहले दिन 5.1 करोड़ रु. की कमाई है जबकि क्रीचर 3डी ने 3.24 करोड़ रु. कमाए हैं. फाइंडिंग फैनी का बजट जहां 12-15 करोड़ रु. बताया जाता है वहीं क्रीचर 3डी भी मिड बजट मूवी है. वीकेंड की कमाई दोनों के लिए मायने रखेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों फिल्मों में कौन बाजी मारता है.

पढ़ें: फिल्म क्रीचर 3डी का रिव्यू

Advertisement
Advertisement