scorecardresearch
 

अमिताभ स्‍टारर 'षमिताभ' ने पहले वीकेंड कमाए 13 करोड़ रुपये

अमिताभ बच्चन और धनुष की फिल्म 'षमिताभ' ने पहले वीकएंड पर औसत कमाई की. एक इंग्लिश वेबसाइट के मुताबिक डायरेक्टर आर बाल्की की इस तीसरी फिल्म ने पहले वीकएंड पर लगभग 13 करोड़ रुपये कमाए हैं.

Advertisement
X
Amitabh Bachchan and Dhanush
Amitabh Bachchan and Dhanush

अमिताभ बच्चन और धानुष की फिल्म 'षमिताभ' ने पहले वीकएंड पर औसत कमाई की. एक इंग्लिश वेबसाइट के मुताबिक डायरेक्टर आर बाल्की की इस तीसरी फिल्म ने पहले वीकएंड पर लगभग 13 करोड़ रुपये कमाए हैं.

Advertisement

फिल्म को आलोचकों से अमूमन सराहना मिली है. मगर सिंगल स्क्रीन थिएटर और छोटे स्टेशनों पर इसे ज्यादा दर्शक मिलते नहीं दिख रहे हैं. मल्टिप्लेक्स से ही फिल्म की ज्यादातर कमाई हो रही है. इस फिल्म से कमल हासन की छोटी बेटी अक्षरा हासन ने भी डेब्यू किया है.इस शुक्रवार रिलीज हुई बाकी दो फिल्में 'हम तुम दुश्मन दुश्मन' और 'जय जवान, जय किसान' की कमाई महज कुछ लाख रुपयों में सिमट गई है. जाने कैसी है फिल्‍म 'षमिताभ'

Advertisement
Advertisement