इस शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म बेवकूफियां को बॉक्स ऑफिस पर बहुत ठंडा रेस्पॉन्स मिला है. सोनम कपूर, ऋषि कपूर और आयुष्मान खुराना की यह फिल्म वीकएंड समेत पहले चार दिन में 10 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई.
पढ़ें फिल्म बेवकूफियां का रिव्यू
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक डायरेक्टर नूपुर अस्थाना की फिल्म बेवकूफियां ने चार दिन में कुल 9.37 करोड़ रुपये कमाए हैं. ये आंकड़े सिर्फ भारतीय बाजार के हैं. फिल्म ने शुक्रवार को 2.23, शनिवार को 2.51, रविवार को 2.57 और सोमवार को 2.06 करोड़ रुपये कमाए.
#Bewakoofiyaan Fri 2.23 cr, Sat 2.51 cr, Sun 2.57 cr, Mon 2.06 cr. Total: ₹ 9.37 cr nett. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 18, 2014
उधर कंगना रनोट की फिल्म क्वीन जबरदस्त माउथ पब्लिसिटी के दम पर दूसरे वीकएंड में भी छाई हुई है. विकास बहल की इस डेब्यू फिल्म ने दूसरे वीकएंड के बाद 30 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर लिया था. गौरतलब है कि फिल्म क्वीन ने पहले वीकएंड के मुकाबले दूसरे वीकएंड पर ज्यादा कमाई की. यहां तक की कल यानी सोमवार को भी फिल्म का कलेक्शन 2.5 करोड़ रहा.
#Queen [Week 2] Fri 2.15 cr, Sat 3.75 cr, Sun 4.75 cr, Mon 2.50 cr. Grand total: ₹ 32 cr nett. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 18, 2014