scorecardresearch
 

सुपर फ्लॉप हुई सोनम और आयुष्मान की फिल्म बेवकूफियां, कंगना की क्वीन का जलवा जारी

इस शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म बेवकूफियां को बॉक्स ऑफिस पर बहुत ठंडा रेस्पॉन्स मिला है. सोनम कपूर, ऋषि कपूर और आयुष्मान खुराना की यह फिल्म वीकएंड समेत पहले चार दिन में 10 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई.

Advertisement
X
फिल्म बेवकूफियां में सोनम कपूर बिकनी में नजर आईं. जिसकी खासी चर्चा हुई
फिल्म बेवकूफियां में सोनम कपूर बिकनी में नजर आईं. जिसकी खासी चर्चा हुई

इस शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म बेवकूफियां को बॉक्स ऑफिस पर बहुत ठंडा रेस्पॉन्स मिला है. सोनम कपूर, ऋषि कपूर और आयुष्मान खुराना की यह फिल्म वीकएंड समेत पहले चार दिन में 10 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई.
पढ़ें फिल्म बेवकूफियां का रिव्यू

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक डायरेक्टर नूपुर अस्थाना की फिल्म बेवकूफियां ने चार दिन में कुल 9.37 करोड़ रुपये कमाए हैं. ये आंकड़े सिर्फ भारतीय बाजार के हैं. फिल्म ने शुक्रवार को 2.23, शनिवार को 2.51, रविवार को 2.57 और सोमवार को 2.06 करोड़ रुपये कमाए.

उधर कंगना रनोट की फिल्म क्वीन जबरदस्त माउथ पब्लिसिटी के दम पर दूसरे वीकएंड में भी छाई हुई है. विकास बहल की इस डेब्यू फिल्म ने दूसरे वीकएंड के बाद 30 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर लिया था.
पढ़ें फिल्म क्वीन का रिव्यू

गौरतलब है कि फिल्म क्वीन ने पहले वीकएंड के मुकाबले दूसरे वीकएंड पर ज्यादा कमाई की. यहां तक की कल यानी सोमवार को भी फिल्म का कलेक्शन 2.5 करोड़ रहा.

Advertisement
Advertisement