scorecardresearch
 

बॉक्स ऑफिस पर कंगना की क्वीन हिट, टोटल सियापा फ्लॉप, गुलाब गैंग की रही औसत कमाई

फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से लेकर पब्लिक तक, हर किसी की जबरदस्त तारीफ बटोर रही कंगना रनोट की फिल्म ‘क्वीन’ बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा परफॉर्म कर रही है. विकास बहल की इस डेब्यू फिल्म को सोमवार के दिन शुक्रवार से भी ज्यादा कमाई हुई. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म क्वीन अब तक 12 करोड़ रुपये कमा चुकी है.

Advertisement
X
क्वीन में कंगना रनोट की एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है
क्वीन में कंगना रनोट की एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है

फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से लेकर पब्लिक तक, हर किसी की जबरदस्त तारीफ बटोर रही कंगना रनोट की फिल्म ‘क्वीन’ बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा परफॉर्म कर रही है. विकास बहल की इस डेब्यू फिल्म को सोमवार के दिन शुक्रवार से भी ज्यादा कमाई हुई. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म क्वीन अब तक 12 करोड़ रुपये कमा चुकी है.

Advertisement

गुलाब गैंग को नहीं मिले गुलगुले
उधर माधुरी दीक्षित और जूही चावला की स्क्रीन जुगलबंदी और कोर्ट विवादों को लेकर खबरों में बनी रही गुलाब गैंग सबसे अच्छी शुरुआत के बाद अब ढलान पर है. फिल्म ने पहले चार दिनों में कुल 9.97 करोड़ रुपये की कमाई की है. कम कमाई का हवाला देकर ही कोर्ट ने सोशल एक्टिविस्ट संपत पाल से कहा था कि आप कह रही हैं कि फिल्म मेरी जिंदगी पर आधारित है और यहां कोई दिलचस्पी ही नहीं दिखा रहा है.
टोटल सियापा के सैड रिजल्ट
इस फ्राइडे को जो तीसरी फिल्म रिलीज हुई, वह थी कॉमेडी जॉनर की टोटल सियापा. अली जफर और यामी गौतम की यह फिल्म ज्यादा हलचल नहीं मचा पाई. क्वीन और गुलाब गैंग के मुकाबले ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होने के बावजूद टोटल सियापा को पहले चार दिनों में सिर्फ 4.57 करोड़ रुपये की ही कमाई हुई.
सड़क से पगडंडी पर उतरी हाईवे की कमाई
वहीं डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म हाईवे 31 करोड़ के अंक तक पहुंचती नहीं दिख रही है. फिल्म ने तीसरे वीकएंड पर कुल 90 लाख रुपये कमाए. ये शुक्रवार, शनिवार और रविवार की कमाई है. इस तरह से फिल्म अब तक टोटल 30.61 करोड़ रुपये कमा चुकी है.

Advertisement
Advertisement