इस शुक्रवार को चार हिंदी फिल्में रिलीज हुई थीं. सनी लियोन की रागिनी एमएमएस2, रजत कपूर और संजय मिश्रा की आंखों देखी, अनुपम खेर और माही गिल की गैंग ऑफ घोस्ट्स और नागेश कुकुनूर की लक्ष्मी. इसमें से रागिनी एमएमएस2 सुपरहिट होने की तरफ तेजी से बढ़ रही है.
इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स ने सनी के गाने का किया बुरा हाल, वीडियो हुआ वायरल
इस स्मॉल बजट फिल्म ने पहले वीकएंड पर ही 24.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी. फिल्म ने शुक्रवार को 8.43, शनिवार को 7.29 और रविवार को 8.78 करोड़ रुपये की कमाई की.
#RaginiMMS2 Fri 8.43 cr, Sat 7.29 cr, Sun 8.78 cr. Total: Rs 24.5 cr nett. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 24, 2014
बाकी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अभी नहीं आए हैं. अगर पुरानी फिल्मों की बात करें तो कंगना रनोट की क्वीन की कमाई अभी जारी है. तीसरे वीकएंड के बाद फिल्म का देसी मार्केट में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 47 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है.
#Queen [Week 3] Fri 1.35 cr, Sat 2.50 cr, Sun 3 cr. Grand total: ₹ 46.85 cr nett. India biz. Fantastic!
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 24, 2014