scorecardresearch
 

सनी लियोन की रागिनी एमएमएस2 सुपरहिट! पहले वीकएंड पर कमाए 24.5 करोड़

इस शुक्रवार को चार हिंदी फिल्में रिलीज हुई थीं. सनी लियोन की रागिनी एमएमएस2, रजत कपूर और संजय मिश्रा की आंखों देखी, अनुपम खेर और माही गिल की गैंग ऑफ घोस्ट्स और नागेश कुकुनूर की लक्ष्मी. इसमें से रागिनी एमएमएस2 सुपरहिट होने की तरफ तेजी से बढ़ रही है.

Advertisement
X
सनी लियोन के दम पर हिट हुई रागिनी एमएमएस2
सनी लियोन के दम पर हिट हुई रागिनी एमएमएस2

इस शुक्रवार को चार हिंदी फिल्में रिलीज हुई थीं. सनी लियोन की रागिनी एमएमएस2, रजत कपूर और संजय मिश्रा की आंखों देखी, अनुपम खेर और माही गिल की गैंग ऑफ घोस्ट्स और नागेश कुकुनूर की लक्ष्मी. इसमें से रागिनी एमएमएस2 सुपरहिट होने की तरफ तेजी से बढ़ रही है.

Advertisement

इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स ने सनी के गाने का किया बुरा हाल, वीडियो हुआ वायरल
इस स्मॉल बजट फिल्म ने पहले वीकएंड पर ही 24.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी. फिल्म ने शुक्रवार को 8.43, शनिवार को 7.29 और रविवार को 8.78 करोड़ रुपये की कमाई की.


पढ़ें फिल्म रागिनी एमएमएस2 का रिव्यू
पढ़ें फिल्म आंखों देखी का रिव्यू
पढ़ें फिल्म गैंग ऑफ घोस्ट्स का रिव्यू

बाकी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अभी नहीं आए हैं. अगर पुरानी फिल्मों की बात करें तो कंगना रनोट की क्वीन की कमाई अभी जारी है. तीसरे वीकएंड के बाद फिल्म का देसी मार्केट में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 47 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है.

Advertisement

पढ़ें फिल्म क्वीन का रिव्यू

 

Advertisement
Advertisement