सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म रेस 3 की कमाई धीमी ही सही लेकिन जारी है. रिलीज के 10वें दिन रेस 3 ने बॉक्स ऑफिस पपर 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
रेस 3 का 'टॉर्चर' सहने के बाद फैंस ने दबंग 3 देखने से किया मना
15 जून को ईद के मौके पर रिलीज हुई रेस 3 ने पहले हफ्ते में ही 139.97 की कमाई कर 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी. BoxofficeIndia.com के मुताबिक, इस फिल्म ने तीसरे हफ्ते में 3 दिनों में 16.25 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई है. इस तरह से इस फिल्म ने देशभर में अब तक 155.22 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
सलमान की रेस-3 ने 5 दिन में कमाए इतने करोड़, बनाए ये 4 रिकॉर्ड
क्रिटिक्स से मिली मिलीजुले रिव्यूज के बाद रेस 3 बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने में सफल रही है. अब ये देखना है कि क्या ये फिल्म 200 करोड़ क्लब का मार्क पूरा कर पाएगी या नहीं. क्योंकि आने वाले शुक्रवार को रेस 3 की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर रणबीर कपूर की फिल्म संजू से होने जा रही है. संजू के रिलीज के बाद सलमान की रेस 3 के बिजनेस पर असर तो पड़ेगा ही ऐसे में रेस 3 की 200 करोड़ क्लब में एंट्री हो पाएगी या नहीं? ये देखना होगा. फिल्हाल सलमान अपने फैन्स को रेस 3 के बाद अब अपने Dabangg टुअर से एंटरटेन करने में व्यस्त हैं.
om/widgets.js" charset="utf-8">#DabanggReloaded Tour sold out show in Chicago ! Was amazing to see u all there . Keep d energy .. coming to you soon !
More Exclusive pics on #BeingInTouch : https://t.co/46iizrK9V0@DabanggTour2018 @ZEEAmericas @sahilpromotions @beingbhav @theJAEvents @SohailKhan #jaevents pic.twitter.com/g6zoTAy0DZ
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 25, 2018