संजय दत्त की बायोपिक संजू ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार दस्तक देने के साथ कई रिकॉर्ड बना दिए हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग और हाउसफुल थिएटर्स से इस बात का अंदाजा तो हो ही गया था कि ये फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर साबित होगी. फिल्म ने पहले दिन 34.75 करोड़ रुपये की कमाई की, दूसरे दिन भी फिल्म ने कमाई का रिकॉर्ड कायम किया है. इस फिल्म ने 38.60 करोड़ रुपये की कमाई करके 73.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
जानें कौन है 'संजू' का दोस्त 'कमली', ये है असली नाम
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने संजू की कमाई के आंकड़े शेयर करते हुए लिखा-
East. West. North. South... The REMARKABLE RUN continues pan India... #Sanju creates HAVOC on Day 2 [Sat]... Will cross ₹ 100 cr mark today [Sun; Day 3]... This one's a MONEY SPINNER, a LOTTERY... Fri 34.75 cr, Sat 38.60 cr. Total: ₹ 73.35 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 1, 2018
The two Rs - Rajkumar Hirani and Ranbir Kapoor - are the biggest beneficiaries from #Sanju... Hirani has consolidated and cemented his status with yet another SMASH HIT... Ranbir needed a Hit, the massive BO numbers to bring him back and yes, he's back with a vengeance.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 1, 2018
संजय दत्त की बायोपिक ने ने सलमान की रेस 3 को सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रेस 3 ने पहले दिन 29.17 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे दिन 'रेस 3' ने 38.14 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं संजू ने दूसरे दिन भी 38.60 करोड़ रुपये की कमाई करके 'रेस 3' को पीछे छोड़ दिया है. संजू की कमाई से ये तो साफ हो गया है कि फिल्म तीन दिनों में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.
इस स्टार की स्पेशल रिक्वेस्ट पर 'संजू' की स्क्रीनिंग में पहुंचे संजय
तरण ने आगे लिखा-'ये फिल्म रणबीर के करियर की भी पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म की कमाई को देखते हुए संजू तीन दिन में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है.'
फिल्म संजू में रणबीर द्वारा एक्टर संजय दत्त की जिंदगी को जीवंत करते के लिए खूब तारीफें हो रही हैं. संजय दत्त के एक्सेंट से लेकर उनकी चाल-ढाल को रणबीर ने बखूबी अपने किरदार में ढाला है. आमिर खान ने संजू का रिव्यू देते हुए ट्वीट किया है- "संजू बहुत पसंद आई. एक पिता और बेटे की, और दो दोस्तों की बहुत भावुक कर देने वाली कहानी. रणबीर ने शानदार काम किया है और विकी कौशल ने तो दिमाग ही हिला दिया. शुक्रिया राजू एक और एंटरटेन और सशक्त करने वाली फिल्म देने के लिए. बहुत सारा प्यार.'