बॉक्स ऑफिस पर पहले ही हफ्ते 200 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली फिल्म संजू की रिलीज के 8वें दिन भी कमाई जारी है. फिल्म ने अब तक 212.58 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
रणबीर को संजू बनाने में 6 घंटे तक किया गया मेकअप 30 सेकंड में होता था खारिज
BoxOfficeIndia.com के मुताबिक, संजू ने रिलीज के 8वें दिन करीब 12.5 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई है. इस तरह से फिल्म ने अब तक देशभर में 212.58 की कमाई कर ली है. 29 जून को रिलीज हुई संजू ने 6 दिनों में ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी. अब ये फिल्म 300 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है. आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई अच्छी होने की उम्मीद है.
Sanju के 'कमली' ने लिखा इमोशनल पोस्ट, ऐसा था दोनों का याराना
संजू रिलीज के दूसरे वीकेंड में भी अच्छी कलेक्शन कर सकती है क्योंकि अगले हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. यही नहीं इस बॉक्स ऑफिस सफलता के चलते संजू ने एक और रिकॉर्ड कायम कर लिया है. 100 करोड़ और 200 करोड़ क्लब में तेजी से एंट्री का बेंच मार्क हासिल कर चुकी फिल्मों में अब संजू की भी एंट्री हो गई है.
BENCHMARKS...#Baahubali2 Hindi
Crossed ₹ 50 cr: Day 2
₹ 100 cr: Day 3
₹ 150 cr: Day 4
Crossed ₹ 50 cr: Day 2
₹ 100 cr: Day 3
₹ 150 cr: Day 4
Crossed ₹ 50 cr: Day 2
₹ 100 cr: Day 3
₹ 150 cr: Day 5
₹ 200 cr: Day 7
India biz
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 6, 2018
संजू फिल्म के रिलीज के बाद से ही इस फिल्म से जुड़ी कई बातें दर्शकों के बीच चर्चा बनी हुई हैं. पहले संजू में संजय दत्त के दोस्त का किरदार कमली तो अब संजू में रणबीर का ट्रांसफोर्मेशन अवतार. रणबीर को संजू बनाने के प्रोसेस की वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
Ranbir Kapoor to Sanjay Dutt... The 6-minute video gives a glimpse of how Ranbir transformed into Dutt for #Sanju... The entire process was tough, but Ranbir pulled it off brilliantly... Link: https://t.co/T2bYDxoXSu
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 6, 2018