इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्में रिलीज हुईं. इनका शुरुआती कलेक्शन पिछले हफ्ते जैसा ही नजर आ रहा है. कंगना रनौत, फरहान अख्तर और ऋषि कपूर-परेश रावल जैसे सितारों की फिल्मों का पहले दो दिन का बिजनेस बंटा हुआ नजर आया. जबकि तीसरे हफ्ते शुभ मंगल सावधान का कलेक्शन ठीक- ठाक बना हुआ है. बॉक्स ऑफिस पर तीसरे शुक्रवार को 65 लाख तो शनिवार को इसकी कमाई 1.25 करोड़ रही. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक़ ये हिट है और अब तक 37 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.
#ShubhMangalSaavdhan nearly doubles again on Sat... [Week 3] Fri 65 lakhs, Sat 1.26 cr. Total: ₹ 37.67 cr. India biz. HIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 17, 2017
Box office: लखनऊ सेंट्रल से आगे निकली सिमरन
वही कंगना की सिमरन ने पहले शुक्रवार को 2.77 करोड़, शानिवार को 3.76 करोड़ का कलेक्शन किया. लखनऊ सेंट्रल ने 2.04 और 2.86 करोड़ की कमाई की. पिछले हफ्ते सनी देओल की पोस्टर बॉयज और अर्जुन रामपाल की डैडी का कलेक्शन कमजोर था. हॉलीवुड की हॉरर फिल्म 'ईट' कमाई के मामले में वीकेंड में दोनों फिल्मों से आगे निकल गई थी. पोस्टर बॉयज ने रिलीज के पहले दो दिन में 1.75 और 2.40 करोड़ की कमाई की थी. सिमरन ने रविवार को अच्छा कलेक्शन नहीं किया तो बॉक्स ऑफिस पर उसका हश्र पोस्टर बॉयज और डैडी की तरह हो सकता है. अच्छी बात यब है कि सिमरन को कंगना की वजह से फायदा मिलता नजर आ रहा है.
#Simran witnessed 35.74% growth on Day 2... Fri 2.77 cr, Sat 3.76 cr. Total: ₹ 6.53 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 17, 2017
क्या हाल है फरहान की लखनऊ सेंट्रल का
बात करें सिमरन के साथ रिलीज हुई लखनऊ सेंट्रल की तो इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 38.24% की बढ़ोतरी देखने को मिली है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.04 करोड़ रुपये और शनिवार को 2.82 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरह फिल्म की दो दिन में कुल कमाई 4.86 करोड़ रु हो गई है. बॉक्स ऑफिस में कमाई के रेस में तीसरी फिल्म पटेल की पंजाबी शादी का नाम भी शामिल है. पटेल की पंजाबी शादी दो दिनों में 3.50 करोड़ रु की ही कमाई कर पाई है.
#LucknowCentral shows 38.24% growth on Sat... Fri 2.04 cr, Sat 2.82 cr. Total: ₹ 4.86 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 17, 2017
अगर सिमरन और लखनऊ सेंट्रल की कमाई भी पोस्टर बॉयज की तरह ही धीमी रही तो एक बात तय है कि फिल्म के लिए अपने बजट की भरपाई करना भी मुश्किल हो जाएगा. इसके अलावा अगले हफ्ते संजय दत्त की मोस्ट अवेटिड फिल्म भूमि भी रिलीज होने जा रही है, ऐसे में सिमरन और लखनऊ सेंट्रल के लिए आने वाला हफ्ता और भी चुनौतीपुर्ण साबित होने वाला है.
बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड का कब्जा
8 सितंबर को रिलीज हुई हॉरर हॉलीवुड फिल्म इट को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर खूब प्यार मिल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों में इट रिलीज के पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. इस फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 12 करोड़ की कमाई दर्ज करवाई है. अब देखना है कि फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में कैसा प्रदर्शन करती है...
इस तरह कहा जा सकता है कि कहीं ना कहीं इट की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बाकी बॉलीवुड की रिलीज हो रही फिल्मों के बिजनेस पर कुछ ना कुछ असर तो डाल ही रही है.