सोनम कपूर अभिनीत फिल्म 'नीरजा' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म ने देश में अपने पहले दिन चार करोड़ रुपये से अधिक का आंकड़ा पार कर लिया है.
यह फिल्म नीरजा भनोट की जिंदगी पर आधारित है. उन्होंने पैनएम की फ्लाइट 73 के अगवा होने पर यात्रियों की जान बचाने के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी थी. राम माधवानी द्वारा निर्देशित फिल्म ने पहले दिन 4.70 करोड़ रुपये की कमाई की और फिल्म को काफी प्रशंसा मिली है.
फिल्म के सह-निर्माता अतुल कासबेकर ने कहा कि सिनेमाघरों में 'नीरजा' को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया से मैं बहुत खुश हूं. यह सच है कि लोग अच्छे विषय पर आधारित फिल्मों के लिए उत्साहित हैं और बाकी सब इसके बाद आता है. तरण आदर्श के मुताबिक, 'नीरजा' सप्ताहांत तक अधिक कमाई करेगी.
आदर्श ने ट्विटर पर लिखा कि फिल्म 'नीरजा' ने भारत में 4.70 करोड़ रुपये (700 सिनेमाघरों/सीमित शो) का व्यापार किया है.
#Neerja Fri ₹ 4.70 cr [700 theatres/limited shows]. India biz... Expect biz to zoom upwards on Sat and Sun... Quality cinema triumphs!
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 20, 2016