सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म की कमाई रिलीज के चौथे हफ्ते में भी जारी है. फिल्म की कमाई पर नई रिलीज फिल्म रेड का भी कोई असर दिखता नजर नहीं आ रहा है. इस फिल्म ने रिलीज के चौथे वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. इस तरह से ये फिल्म साल 2018 में पद्मावत के बाद 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है.
सोनू के टीटू की स्वीटी की लगातार हो रही कमाई को देखा जाए तो इससे यही लग रहा है कि इस फिल्म को रेड से नहीं बल्कि रेड को इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस चैलेंज मिल रहा है.
Box office: स्टार, स्टोरी या स्क्रीनप्ले, किस वजह से RAID ने कमाए 59 करोड़?
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट्स पहले ही सोनू के टीटू की स्वीटी के प्रदर्शन से हैरत में हैं. ट्रेड एस्पर्ट्स की उम्मीद से भी ज्यादा परफॉर्म करने वाली ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म की कलेक्शन को लेकर ट्वीट में लिखा है, 'नहीं रुक रही सोनू के टीटू की स्वीटी की कमाई. 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली साल 2018 की दूसरी फिल्म. रिलीज के चौथे हफ्ते के शुक्रवार को फिल्म की कमाई 1.27 करोड़ रु, शनिवार को 2.11 करोड़ रु, रविवार को 2.32 करोड़ रु, सोमवार को 76 लाख रुपये. इस तरह फिल्म ने देशभर में 100.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
Truly UNSTOPPABLE... 💯 cr and counting... #SonuKeTituKiSweety marches into ₹ 100 cr Club... SECOND FILM to cross ₹ 100 cr mark in 2018, after #Padmaavat... [Week 4] Fri 1.27 cr, Sat 2.11 cr, Sun 2.32 cr, Mon 76 lakhs. Total: ₹ 100.10 cr. India biz... #SKTKS
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 20, 2018
Box office पर सोनू के टीटू की स्वीटी हुई Superhit
फिल्म की इस शानदार जीत पर फिल्म के लीड एक्टर्स कार्तिक आर्यन और सनी सिंह ने जमकर डांस किया. एक्टर सनी सिंह ने ट्विटर पर फिल्म के 100 करोड़ क्लब में शामिल होने पर टीम को बधाई दी और एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में कार्तिक और सनी को ढोल पर जमकर भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं.
Super duper happy!!! Cheers to the entire team as #SonuKeTituKiSweetyHits100CR! 💯@luv_ranjan @gargankur @TheAaryanKartik @NushratBharucha @TSeries @Luv_Films @SonuTituSweety pic.twitter.com/s8FMh4cmoT
— Sunny Singh (@mesunnysingh) March 20, 2018
अपनी शानदार एक्टिंग के चलते यंगस्टर्स के चहते बने फिल्म के लीड एक्टर कार्तिक आर्यन के लिए सोशल मीडिया पर फैन्स का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. फैन्स कार्तिक की इस फिल्म में अदायगी के लिए जमकर तारीफ कर रहे हैं.
@TheAaryanKartik Awsome performance in movie #SonuKeTituKiSweety finally watched a movie where friendship won, multiple time watchable. pic.twitter.com/nLtl8oUMQk
— Dhirendra Pratap (@dhiru13) March 17, 2018
Proud of you bhai ! 😊😊 @TheAaryanKartik pic.twitter.com/vzMi35kgvo
— Kartik's Forever ! 😊 (@iShivOfficial) March 17, 2018