scorecardresearch
 

100 करोड़ के पार SKTKS की कमाई, एक्टर्स ने जमकर किया भांगड़ा

साल 2018 की 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली की दूसरी फिल्म बनी सोनू के टीटू की स्वीटी.

Advertisement
X
सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म
सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म

Advertisement

सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म की कमाई रिलीज के चौथे हफ्ते में भी जारी है. फिल्म की कमाई पर नई रिलीज फिल्म रेड का भी कोई असर दिखता नजर नहीं आ रहा है. इस फिल्म ने रिलीज के चौथे वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. इस तर‍ह से ये फिल्म साल 2018 में पद्मावत के बाद 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है.

सोनू के टीटू की स्वीटी की लगातार हो रही कमाई को देखा जाए तो इससे यही लग रहा है कि इस फिल्म को रेड से नहीं बल्कि रेड को इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस चैलेंज मिल रहा है.

Box office: स्टार, स्टोरी या स्क्रीनप्ले, किस वजह से RAID ने कमाए 59 करोड़?

फिल्म ट्रेड ए‍नालिस्ट्स पहले ही सोनू के टीटू की स्वीटी के प्रदर्शन से हैरत में हैं. ट्रेड एस्पर्ट्स की उम्मीद से भी ज्यादा परफॉर्म करने वाली ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म की कलेक्शन को लेकर ट्वीट में लिखा है, 'नहीं रुक रही सोनू के टीटू की स्वीटी की कमाई. 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली साल 2018 की दूसरी फिल्म. रिलीज के चौथे हफ्ते के शुक्रवार को फिल्म की कमाई 1.27 करोड़ रु, शनिवार को 2.11 करोड़ रु, रविवार को 2.32 करोड़ रु, सोमवार को 76 लाख रुपये. इस तर‍ह फिल्म ने देशभर में 100.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Advertisement

Box office पर सोनू के टीटू की स्वीटी हुई Superhit

फिल्म की इस शानदार जीत पर फिल्म के लीड एक्टर्स कार्तिक आर्यन और सनी सिं‍ह ने जमकर डांस किया. एक्टर सनी सिंह ने ट्विटर पर फिल्म के 100 करोड़ क्लब में शामिल होने पर टीम को बधाई दी और एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में कार्तिक और सनी को ढोल पर जमकर भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं.

अपनी शानदार एक्टिंग के चलते यंगस्टर्स के चहते बने फिल्म के लीड एक्टर कार्तिक आर्यन के लिए सोशल मीडिया पर फैन्स का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. फैन्स कार्तिक की इस फिल्म में अदायगी के लिए जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement