scorecardresearch
 

Box office पर सोनू के टीटू की स्वीटी हुई Superhit, कमाई 65 करोड़ के पार

बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ की कमाई कर सुपरहिट साबित हुई सोनू के टीटू की स्वीटी.

Advertisement
X
फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी
फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी

Advertisement

रिलीज का एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म की धमाकेदार कमाई जारी है. ब्रोमांस और रॉकॉम कंसेप्ट पर बुनी गई इस फिल्म की कहानी को दर्शक खूब एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म दूसरे वीकेंड तक 65 करोड़ रुपये की कमाई कर सुपरहिट साबित हुई है.

23 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म के लिए दर्शकों का क्रेज दूसरे वीकेंड तक भी जारी है. फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 45 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. दूसरे वीकेंड में फिल्म ने 19.40 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर अबतक देशभर में 65.34 करोड़ की कमाई कर ली है.

बॉक्स ऑफिस पर पिछड़ी अनुष्का की 'परी', ये रहा 3 दिन का कलेक्शन

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म को सुपरहि‍ट बताते हुए फिल्म के ताजे आंकडे शेयर किए हैं. उन्होंने लिखा- 'ये फिल्म उम्मीद से परे कलेक्शन करती नजर आ रही है. इस फिल्म ने नई रिलीज हुई फिल्मों को भी इस पछाड़ दिया है. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई है. फिल्म ने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को 5.83 करोड़ रुपये, शनि‍वार को 6.55 करोड़ रुपये, रविवार को 7.02 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवा ली है. इस तर‍ह फिल्म ने अब तक 65.34 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Advertisement

Review: प्यार में दोस्ती का तड़का है 'सोनू के टीटू की स्वीटी'

सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म के बाद बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की हॉरर फिल्म परी भी रिलीज हुई. जिससे इस बात का अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म सोनू के टीटू... के बॉक्स ऑफिस बिजनेस की रफ्तार शायद कम हो जाए. हालांकि इससे उलट हुआ हॉरर जैसे इंट्रस्टिंग जॉनर होने के बावजूद भी प‍री दर्शकों को एंटरटेन करने में असफल साबित हुई है. रिलीज के पहले वीकेंड में फिल्म महज 15 करोड़ रुपये ही कमा पाई है. और परी के रिलीज के बाद भी सोनू के टीटू की... फिल्म के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है.

लगभग 24 करोड़ के बजट में बनी फिल्म सोनू के टीटू  साल की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में जगह बना ली है. पद्मावत के बाद इसे  साल की दूसरी सुपरहिट फिल्म कहा जा सकता है.

 

Advertisement
Advertisement