निर्देशक अमर कौशिक की फिल्म स्त्री साल की सुपरहिट फिल्म साबित हुई है. स्त्री के मजेदार कंटेंट की बदौलत शायद उन लोगों की बोलती को विराम मिल जाए जो बॉलीवुड हॉरर फिल्मों को ट्रोल किया करते थे. क्योंकि लगातार दूसरे हफ्ते में भी स्त्री की करोड़ों की कमाई जारी है. रिलीज के 9 दिनों में स्त्री की बॉक्स ऑफिस कमाई 72.41 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.
दूसरे वीकेंड पर हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री की कमाई में शुक्रवार के मुकाबले 73.80% बढ़त देखने को मिली है. फिल्म ने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को 4.39 करोड़ रुपये और शनिवार को 7.63 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस तरह से अबतक स्त्री ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर 72.41 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
The Nun दे रही है लेटेस्ट बॉलीवुड रिलीज को टक्कर#Stree continues to dazzle... Gathers speed on Sat... Growth on Sat [vis-à-vis Fri]: 73.80%... Expectedly, Sun should score higher numbers... [Week 2] Fri 4.39 cr, Sat 7.63 cr. Total: ₹ 72.41 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 9, 2018
ना सिर्फ स्त्री बल्कि हॉलीवुड फिल्म The Nun भी बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. कंज्यूरिंग सीरीज की पांचवी सीरीज द नन फिल्म ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में कामयाब रही है. ये फिल्म भारत में रिलीज हुई हॉरर हॉलीवुड फिल्म फ्रेंचाइजी कंज्यूरिंग की अब तक की सबसे शानदार ओपनिंग कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. द नन ने ओपनिंग डे पर 8 करोड़ की कमाई की है.
#TheNun achieves the best opening day numbers among #Conjuring movies in India... Takes an ELECTRIFYING START... Eclipses *all* releases - new as well as holdover titles... Fri ₹ 8 cr Nett BOC [1603 screens]. India biz. All versions.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 8, 2018
हैरानी की बात ये है कि हॉलीवुड के हॉरर के आगे बॉलीवुड का रोमांस कोई खास मैजिक नहीं दिखा पाया है. साजिद अली के निर्देशन में बनी फिल्म लैला मजनू दो दिनों में 1 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है. दो दिन में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 80 लाख रुपये का करोबार किया है.
द नन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने ना सिर्फ लैला मजनू बल्कि जेपी दत्ता की फिल्म पलटन को भी शिकस्त दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो पलटन के दो दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 करोड़ रहा है. जबकि 1603 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई The Nun पहले दिन ही 8 करोड़ की कमाई दर्ज करवा चुकी है.