अब भारत भी हॉलीवुड फिल्मों के लिए एक बड़ा बाजार साबित हो रहा है. हाल के कुछ फिल्मों का कलेक्शन इस बात को साबित करता है कि भारतीय दर्शक हॉलीवुड की फिल्मों को भी बेहद पसंद करते हैं. हाल ही में दुनियाभर में रिलीज हुई हॉलीवुड की हॉरर फिल्म "द नन" भारत में कामयाबी के झंडे गाड़ रही है. कमाई के मामले में ये फिल्म कई हिंदी फिल्मों पर भारी पड़ रही है.
एवेंजर्स-Infinity War और डेडपूल 2 के बाद अब कंज्यूरिंग 2 की पांचवी फिल्म The Nun के लिए भी दर्शकों का अच्छा फुटफॉल देखने को मिल रहा है. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 8 करोड़ रुपये की कमाई कर साथ रिलीज हुई बॉलीवुड की तीन फिल्मों पलटन, लैला मजनू और गली गुलियां को पछाड़ दिया. द नन भारत में अब तक रिलीज 'कंज्यूरिंग सीरीज' की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है.
भारत में The Nun की दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो ये पहले दिन के मुकाबले ज्यादा बढ़िया कलेक्शन दिखा. फिल्म ने दूसरे दिन 10.20 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह दो दिन में द नन की कुल कमाई 18.50 करोड़ रुपये हो गई है.
Braving mixed reviews and word of mouth, #TheNun continues its dominance at the ticket windows... ₹ 30 cr [+/-] weekend on the cards... Thu previews 30 lakhs, Fri 8 cr, Sat 10.20 cr. Total: ₹ 18.50 cr Nett BOC [1603 screens]. India biz. All versions.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 9, 2018
ना सिर्फ हॉलीवुड हॉरर बल्कि पिछले हफ्ते रिलीज हुई बॉलीवुड की हॉरर कॉमेडी "स्त्री" भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाए हुए है. स्त्री की कमाई 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. दूसरे हफ्ते तक ये फिल्म 82.29 करोड़ रुपये बंटोर चुकी है. उम्मीद है कि ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी.
दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को स्त्री की कमाई 4.39 करोड़ रुपये रही. शनिवार को 7.63 करोड़ और रविवार को फिल्म का कलेक्शन 9.88 करोड़ रुपये रहा. ट्रेड एनालिस्ट दूसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर स्त्री के प्रदर्शन को उल्लेखनीय बता रहे हैं.स्त्री, द नन को कड़ी टक्कर दे रही है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कहा, "स्त्री की कमाई में दूसरे हफ्ते 32.14% बढ़ोतरी देखने को मिली है. इससे साफ है कि फिल्म वर्ड ऑफ माउथ की बदौलत टिकट खिड़की पर भीड़ जुटाने में कामयाब रही है."There’s no stopping this one... #Stree continues its DREAM RUN... Overpowers all new *Hindi* releases by a huge margin... En route to ₹ 100 cr Club... [Week 2] Fri 4.39 cr, Sat 7.63 cr, Sun 9.88 cr. Total: ₹ 82.29 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 10, 2018
There’s no stopping this one... #Stree continues its DREAM RUN... Overpowers all new *Hindi* releases by a huge margin... En route to ₹ 100 cr Club... [Week 2] Fri 4.39 cr, Sat 7.63 cr, Sun 9.88 cr. Total: ₹ 82.29 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 10, 2018
तीन नई फिल्मों का वीकेंड कलेक्शन
पलटन | 5 करोड़ रुपये |
लैला मजनू | 1.50 करोड़ |
गली गुलियां | 50 लाख रुपये |
शुक्रवार को रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बेहद प्रदर्शन खराब रहा. पलटन, लैला मजनू और गली गुलियां की तीन दिन की कमाई हॉलीवुड फिल्म The Nun के पहले दिन के कलेक्शन को भी पछाड़ने में नाकाम रही है.
मल्टीस्टारर फिल्म होने के बावजूद पलटन ने दर्शकों को निराश किया है. पलटन रविवार तक महज 5 करोड़ रुपये ही कमा पाई है. वहीं "लैला मजनू" की दास्तां दर्शकों रिझाने में असफल रही. इस फिल्म का भी वीकेंड कलेक्शन बेहद खराब रहा. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म तीन दिन के वीकेंड में बहुत मुश्किल से 1.50 करोड़ रुपये तक ही कमा पाई. मनोज बाजपेयी की सराहनीय फिल्म गली गुलियां की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी बेहद खराब है.
फिल्म फेस्टिवल में Thumbs up पाने के बाद बॉलीवुड में गली गुलियां हुई गुल
कई फिल्म फेस्टिवल्स में सरहाना बंटोरने वाली फिल्म गली गुलियां भी दर्शकों की राह तकती रही. पॉजिटिव रिव्यूज मिलने के बावजूद गली गुलियां के लिए दर्शकों का फुटफॉल नजर नहीं आया. ये फिल्म अपने पहले वीकेंड तक महज 50 लाख रुपये ही कमा पाई. आने वाले दिनों में भी इस फिल्म के अच्छा प्रदर्शन करने के कोई आसार नहीं है.