सलमान खान के जन्मदिन पर उनके फैन्स ने अपने चहेते सितारे को बेहतरीन गिफ्ट दे दिया है. बॉक्स ऑफिस पर महज पांच दिन की कलेक्शन में सलमान खान की फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. दुनियाभर में फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.
क्या है सलमान के 52वें बर्थ डे पर कटरीना कैफ का दिया खास तोहफा?
ओपनिंग डे से ही टाइगर जिंदा है फिल्म का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला जारी है. क्रिसमस डे के बाद मंगलवार को भी फिल्म ने देशभर में शानदार कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 173.07 करोड़ रुपये रहा है.
विदेशों में भी भाईजान के फैन्स की बदौलत कलेक्शन बेहतरीन है. आंकड़ों में टाइगर जिंदा है ने विदेशों में करीब 54.79 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस तरह से विदेशी बॉक्स ऑफिस की कमाई को मिलाकर फिल्म की कुल कमाई करीब 227 करोड़ से ज्यादा है.
#TigerZindaHai passes the crucial test on Tue: First working day *after* two big holidays on Sun and Mon [#Christmas]... Is ROCKING... Fri 34.10 cr, Sat 35.30 cr, Sun 45.53 cr, Mon 36.54 cr, Tue 21.60 cr. Total: ₹ 173.07 cr. India biz. #TZH
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 27, 2017
#TigerZindaHai takes a GIGANTIC START Overseas... Collects $ 8.55 mn [₹ 54.79 cr] in its extended opening weekend [till Monday, 25 Dec 2017]...
UAE-GCC: $ 3.375 mn
USA-Canada: $ 2.572 mn
UK: $ 781,000
RoW: $ 1.822 mn
Few cinemas yet to report.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 26, 2017
सलमान खान की 'टाइगर' ने 5 दिन में ही निकाल लिया मुनाफा, कमाई 173 करोड़
140-150 करोड़ के कुल बजट में सिनेमाघर तक पहुंची ये फिल्म दुनियाभर में चार हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.
फिल्म टाइगर जिंदा है की धमाकेदार कलेक्शन के चलते सलमान की कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड्स टूट गए हैं. 5 दिन में 173.07 करोड़ रुपये की कमाई कर सलमान खान की फिल्म ने दंबंग 2(158.50 करोड़), ट्यूबलाइट(142.00 करोड़), बॉडीगार्ड (121.25 करोड़), दबंग (138.88) की लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.