फिल्म तुम्हारी सुलु की बदौलत एक बार फिर विद्या बालन दर्शकों के दिलों को जीतने में कामयाब रही हैं. हाउसवाइफ से लेकर नाइट आर जे बनने के किरदार में विद्या की अदायगी कमाल की है. फिल्म को रिलीज हुए अभी 5 ही दिन हुए हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट भी होग गई है. फिल्म ने अब तक 16 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई दर्ज करवा ली है.
बजट से आगे निकली सुलु
एक आम महिला की जिंदगी में कुछ बनने के जुनून को बयां करने वाली फिल्म सुलु कम बजट में बनी फिल्मों में से एक है. 17 करोड़ के बजट में बनी सुलु को बॉक्स ऑफिस पर भारी मात्रा में दर्शक मिल रहे हैं. रिलीज के पहले वीकेंड में इस फिल्म की कमाई 12.87 करोड़ रुपये थी. वीक डेज में भी दर्शकों का सुलु के लिए प्यार बरकरार नजर आया. बीते सोमवार को फिल्म ने 1.84 करोड़ रुपये की कमाई. रिलीज के दूसरे हफ्ते भी फिल्म की कमाई ठीकठाक है. मंगलवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.85 करोड़ रुपये की कलेक्शन दर्ज करवाई. इस तरह से इस फिल्म ने अब तक 16.56 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है., यानी की फिल्म की कमाई बजट की भरपाई कर चुकी है.
Review: दिल छू जाता है 'तुम्हारी सुलु' में विद्या बालन का 'हैलो'
कमाई के इन आंकड़ों को शेयर करते हुए तरण आदर्श ने ट्वीट कर उम्मीद जताई है कि फिल्म इस हफ्ते 19.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है.
#TumhariSulu remains STEADY on Tue... Fri 2.87 cr, Sat 4.61 cr, Sun 5.39 cr, Mon 1.84 cr, Tue 1.85 cr. Total: ₹ 16.56 cr. India biz... Week 1 is likely to close at ₹ 19.50 cr [+/-].
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 22, 2017
फिल्म तुम्हारी सुलु के बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने की एक और वजह भी है. इस फिल्म के साथ रिलीज हुई जरीन खान की फिल्म अक्सर 2 को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स ना मिलना, जिसके चलते इसका फायदा सुलु के बॉक्स ऑफिस बिजनेस को खूब मिल रहा है.
Box office: भा रहा है सुलु का नॉटी अंदाज, ये है ओपनिंग डे कलेक्शन
क्या है फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी सुलोचना उर्फ़ सुलु (विद्या बालन) की है, जो अपने पति अशोक (मानव कौल) और बेटे प्रणव के साथ रहती है. सुलु महत्वाकांक्षी महिला है . जहां एक तरफ वह सोसाइटी के छोटे-छोटे कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेती है चाहे वह नींबू चम्मच की रेस ही क्यों ना हो, वहीं दूसरी तरफ रेडियो सुनने का उसे बहुत शौक है. वह बहुत सारे प्राइस रेडियो पर जीत चुकी है. अशोक एक टेक्सटाइल ऑफिस में काम करता है और कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब रेडियो स्टेशन पर अपना इनाम कलेक्ट करने के लिए सुलु जाती है और RJ बनने के कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट करती है . जब रेडियो स्टेशन की हेड मारिया (नेहा धूपिया) को सुलु के बारे में पता चलता है तो वह देर रात के शो के लिए सुलु का सेलेक्शन करती हैं. अब नाइट शो में काम करने की वजह से शुरू जहां एक तरफ ऑफिस में रहती है वहीं दूसरी तरफ पति अशोक और बेटा प्रणव घर पर अकेले रहते हैं. सुलु का इस तरह रेडियो पर बातचीत करना उसकी बहनों और पिता को पसंद नहीं होता, बहुत सारे वाद विवाद होते हैं और अंततः एक रिजल्ट सामने आता है जिसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.