scorecardresearch
 

Box office पर भी चला सुलु का जादू, कमाई 30 Cr के करीब

तुम्हारी सुलु के लिए दर्शकों का प्यार बरकरार, बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 8वें दिन भी जारी है फिल्म की कमाई. जानें कितने करोड़ कमा चुकी है विद्या बालन की ये फिल्म...

Advertisement
X
तुम्हारी सुलु
तुम्हारी सुलु

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही विद्या बालन की फिल्म तुम्हारी सुलु को रिलीज के दूसरे हफ्ते भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. रिलीज के दूसरे शनिवार तक फिल्म ने 23.38 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है.

Box office पर छाई 'सुलु', दमदार रहा वीकेंड कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर महज 2.87 करोड़ रुपये से कमाई की शुरुआत करने वाली फिल्म तुम्हारी सुलु को ना सिर्फ दर्शकों का बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री का भी खूब प्यार मिल रहा है. रिलीज के 8 दिन बाद भी सुलु की कमाई जारी है. फिल्म ने रिलीज के दूसरे शनिवार तक 23.38करोड़ रुपये की कलेक्शन कर ली है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की माने तो फिल्म की कमाई में दूसरे वीकेंड में जंप मिलने की उम्मीद है. फि‍ल्म के रिलीज के दूसरे शुक्रवार और शनिवार की कलेक्शन रिपोर्ट देते हुए तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई को जारी बताया है.

Advertisement

शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इस फिल्म ने दूसरे शुक्रवार 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की है और शनि‍वार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.35 करोड़ रुपये बंटोरे. तरण आदर्श की माने तो रविवार को कलेक्शन के इन आंकड़े से ज्यादा कमाई होने की उम्मीद है. यही नहीं फिल्म 30 करोड़ रुपये के आंकड़े को छुने के लिए बॉक्स ऑफिस पर तेजी से आगे बढ़ती नजर आ रही है.

Review: दिल छू जाता है 'तुम्हारी सुलु' में विद्या बालन का 'हैलो'

फिल्ममेकर करण जौहर ने ट्वीट कर तुम्हारी सुलु फि‍ल्म के बारे में लिखा है, तुम्हारी सुलु फिल्म के बारे में बेहतरीन बातें सुनने को मिल रही हैं. इस फिल्म को देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता दर्शकों का प्यार भी इस फिल्म को खूब मिल रहा है. फिल्म की पूरी टीम को बहुत प्यार...

बॉलीवुड के जाने माने सिंगर शेखर ने भी इस फिल्म की खूब तारीफ की है. उन्होंने फिल्म की सराहना करते हुए फिल्म की टीम को बधाई दी है.

दिन में होममेकर और रात में नाइट आर जे के किरदार में विद्या बालन को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. मसाला फिल्मों से ऊब चुके दर्शकों के लिए तुम्हारी सुलु एंटरटेनिंग फिल्म साबित हुई है. लंबे समय बाद दर्शक एक सिंपल, मजेदार और अनोखी कहानी को बड़े पर्दे पर एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

Box office: भा रहा है सुलु का नॉटी अंदाज, ये है ओपनिंग डे कलेक्शन

उम्मीद है लगातार कमाई कर रही ये फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो.

Advertisement
Advertisement