बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही विद्या बालन की फिल्म तुम्हारी सुलु को रिलीज के दूसरे हफ्ते भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. रिलीज के दूसरे शनिवार तक फिल्म ने 23.38 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है.
Box office पर छाई 'सुलु', दमदार रहा वीकेंड कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर महज 2.87 करोड़ रुपये से कमाई की शुरुआत करने वाली फिल्म तुम्हारी सुलु को ना सिर्फ दर्शकों का बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री का भी खूब प्यार मिल रहा है. रिलीज के 8 दिन बाद भी सुलु की कमाई जारी है. फिल्म ने रिलीज के दूसरे शनिवार तक 23.38करोड़ रुपये की कलेक्शन कर ली है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की माने तो फिल्म की कमाई में दूसरे वीकेंड में जंप मिलने की उम्मीद है. फिल्म के रिलीज के दूसरे शुक्रवार और शनिवार की कलेक्शन रिपोर्ट देते हुए तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई को जारी बताया है.
#TumhariSulu remained STEADY on Day 8... Biz expected to jump on Sat and Sun... [Week 2] Fri 1.25 cr. Total: ₹ 21.03 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 25, 2017
शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इस फिल्म ने दूसरे शुक्रवार 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की है और शनिवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.35 करोड़ रुपये बंटोरे. तरण आदर्श की माने तो रविवार को कलेक्शन के इन आंकड़े से ज्यादा कमाई होने की उम्मीद है. यही नहीं फिल्म 30 करोड़ रुपये के आंकड़े को छुने के लिए बॉक्स ऑफिस पर तेजी से आगे बढ़ती नजर आ रही है.
#TumhariSulu is speeding towards ₹ 30 cr mark... Sun to be higher than Sat... [Week 2] Fri 1.25 cr, Sat 2.35 cr. Total: ₹ 23.38 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 26, 2017
Review: दिल छू जाता है 'तुम्हारी सुलु' में विद्या बालन का 'हैलो'
फिल्ममेकर करण जौहर ने ट्वीट कर तुम्हारी सुलु फिल्म के बारे में लिखा है, तुम्हारी सुलु फिल्म के बारे में बेहतरीन बातें सुनने को मिल रही हैं. इस फिल्म को देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता दर्शकों का प्यार भी इस फिल्म को खूब मिल रहा है. फिल्म की पूरी टीम को बहुत प्यार...
Hearing the most wonderful things about #TumhariSulu ...can’t wait to see it! @vidya_balan getting so much love!!!! And I hear @Manavkaul19 and @NehaDhupia have done superbly! Big love to the entire team!!!!
— Karan Johar (@karanjohar) November 19, 2017
बॉलीवुड के जाने माने सिंगर शेखर ने भी इस फिल्म की खूब तारीफ की है. उन्होंने फिल्म की सराहना करते हुए फिल्म की टीम को बधाई दी है.
Congratulations to the entire team of #TumhariSullu Honesty, Simplicity and Passion never fail!
— Shekhar Ravjiani (@ShekharRavjiani) November 23, 2017
दिन में होममेकर और रात में नाइट आर जे के किरदार में विद्या बालन को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. मसाला फिल्मों से ऊब चुके दर्शकों के लिए तुम्हारी सुलु एंटरटेनिंग फिल्म साबित हुई है. लंबे समय बाद दर्शक एक सिंपल, मजेदार और अनोखी कहानी को बड़े पर्दे पर एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.
Box office: भा रहा है सुलु का नॉटी अंदाज, ये है ओपनिंग डे कलेक्शन
उम्मीद है लगातार कमाई कर रही ये फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो.