रिलीज के तीसरे वीकेंड भी बॉक्स ऑफिस पर सुलु का मैजिक बरकरार है. इस फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्म को इतने दिन बाद भी अच्छे दर्शक मिल रहे हैं. विद्या बालन स्टारर तुम्हारी सुलु की तीसरे वीकेंड तक कमाई 33 करोड़ रुपये के करीब है.
'तुम्हारी सुलु' फंसी विवाद में, सिरप के प्रमोशन के लिए मिला नोटिस
रिलीज के तीसरे वीकेंड भी हिट साबित हो रही तुम्हारी सुलु साल की हिट फिल्मों में शामिल हो चुकी है. इस फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े शेयर करते हुए फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने लिखा, तुम्हारी सुलु का बेहतरीन तीसरा हफ्ता, हिट की ओर...तीसरे शुक्रवार 52 लाख की कमाई, शनिवार को 1.30 करोड़ रुपये और रविवार को 1.40 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई.
#TumhariSulu had a GOOD Weekend 3... Emerges a HIT... [Week 3] Fri 52 lakhs, Sat 1.30 cr, Sun 1.40 cr. Total: ₹ 32.49 cr.
Week 1: ₹ 19.78 cr
Week 2: ₹ 9.49 cr
Weekend 3: ₹ 3.22 cr
AdvertisementTotal: ₹ 32.49 cr
India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 4, 2017
बॉक्स ऑफिस पर मजेदार फ्लेवर लेकर आई तुम्हारी सुलु की कहानी के आगे कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी का जादू नहीं चल पाया. कपिल शर्मा की फिरंगी को ओपनिंग डे पर बेहद खराब शुरुआत मिली. हालांकि अब ये फिल्म भी धीरे धीरे कमाई के आंकड़ों में रफ्तार पकड़ रही है, लेकिन फिरंगी के रिलीज से सुलु के बिजनेस पर कोई असर पड़ता नजर नहीं आ रहा.
Box office: भा रहा है सुलु का नॉटी अंदाज, ये है ओपनिंग डे कलेक्शन
कपिल शर्मा स्टारर फिल्म फिरंगी के इस वीकेंड पर पहले से बेहतर कमाई के आंकड़े दर्ज हुए हैं. शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक 4.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसके अलावा फिरंगी के साथ रिलीज हुई सनी लियोन और अरबाज खान की फिल्म तेरा इंतजार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी बेहद खराब है. ये फिल्म दर्शकों को एंटरटेन करने में पूरी तरह से असफल नजर आ रही है.
बॉक्स ऑफिस पर तेरा इंतजार फिल्म अब तक महज 1 करोड़ रुपये ही बंटोर पाई है. सनी लियोन की इस फिल्म के ना चलने की वजह से भी फिरंगी के बिजनेस को फायदा मिल रहा है.