scorecardresearch
 

Box office पर छाई 'सुलु', दमदार रहा वीकेंड कलेक्शन

Box office पर चला 'सुलु' का जादू, ओपनिंग वीकेंड पर कमाई 12 करोड़ से पार.

Advertisement
X
तुम्हारी सुलु
तुम्हारी सुलु

Advertisement

शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर औसत शुरुआत करने वाली फिल्म तुम्हारी सुलु ने वीकेंड पर शानदार कमाई की है. ओपनिंग डे पर 2.87 करोड़ रुपये की कलेक्शन से शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 12.87 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

सुपर स्ट्रॉन्ग रहा सुलु का वीकेंड

फिल्म क्र‍िटिक्स की सराहना बंटोर चुकीं विद्या वालन की फिल्म सुलु को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर सुलु की बदौलत दर्शकों के चेहरे पर बड़ी स्माइल लौट आई है. इस फील गुड फैमिली फिल्म को दर्शकों का अचछा फुटफॉल मिल रहा है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने तुम्हारी सुलु फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ो को शेयर कि‍ए हैं.

Box office: भा रहा है सुलु का नॉटी अंदाज, ये है ओपनिंग डे कलेक्शन

Advertisement

तरण आदर्श ने फिल्म के रिलीज के ओपनिंग वीकेंड को दमदार बताया है. तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार को 2.87 करोड़ रुपये, शनिवार को 4.61 करोड़ रुपये और रवि‍वार को 5.39 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई है. इस तरह से फिल्म अब तक देशभर में 12.87 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Review: दिल छू जाता है 'तुम्हारी सुलु' में विद्या बालन का 'हैलो'

तुम्हारी सुलु को विद्या बालन की बेहतरीन फिल्म कहा जा रहा है. क्रिटिक्स फिल्म के लिए विद्या की खूब तारीफ कर रहे हैं. क्रिटिक्स से मिले अच्छे रिस्पॉन्स के बाद अब देखना है सुलु दर्शकों को कितना एंटरटेन कर पाती है. 17 करोड़ के बजट में बनी और इसे 1000 से ज्यादा स्क्रीन्स में रिलीज हुई सुलु पहले से ही मुनाफे में है. क्योंकिं ख़बरों की मानें तो फिल्म रिलीज से पहले ही डिजिटल, म्यूजिक और सैटलाईट्स जैसे सारे राइट्स बेच चुकी है जिसकी वजह से अपनी लागत पहले ही निकाल चुकी है.

तुम्हारी सुलु एक हाउसवाइफ से लेकर एक मशहूर रेडियो जॉकी बनने की कहानी है.

Advertisement
Advertisement