पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर फिल्म वीरे दी वेडिंग ने कई फिल्मों की ओपनिंग कलेक्शन के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया की इस फिल्म को ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद किया जा रहा है.
#VeereDiWedding opens to 10.70 crores on Day 1! THIRD highest opener of the year. A film without a hero & A rated. Clearly the future is female 🙏🏼❤ Book your tickets now: https://t.co/EnDO5Ixqma! #VDWInCinemas#KareenaKapoorKhan @sonamkapoor @reallyswara @shikhatalsania pic.twitter.com/D0WWTmskyZ
— Veere Di Wedding (@vdwthefilm) June 2, 2018
Veere di wedding: करीना का मंडप में एंट्री सीन वायरल
बोल्ड कंटेंट और चार दोस्तों की मजेदार लाइफ पर बेस्ड वीरे दी वेडिंग यंग एज ग्रुप को काफी आकर्षित कर रही है. जहां इस फिल्म ने देशभर में ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई दर्ज करवाई है वहीं विदेशों में भी फिल्म की शुरुआत शानदार बताई जा रही है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की ओवरसीज मार्केट में ओपनिंग डे कलेक्शन की रिपोर्ट शेयर की है.
यूके से लेकर न्यूजीलैंड तक टॉप 10 फिल्मों में वीरे दी वेडिंग
BO: टॉप ओपनर्स में Veere Di Wedding, पहले ही दिन कमा लिए करोड़ों
इस फिल्म के विदेशों में प्रदर्शन को लेकर ट्रेड एनालिस्ट ने ट्वीट किया है, इंटरनेशनल मार्केट्स में वीरे दी वेडिंग की दमदार शुरुआत, शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया में 54.87 लाख रुपये(टॉप लिस्ट में डेब्यू नं 7), यूके में 58.49 लाख((टॉप लिस्ट में डेब्यू नं 8), न्यूजीलैंड में 16.82 लाख (टॉप लिस्ट में डेब्यू नं 5)
#VeereDiWedding takes a SOLID START in key international markets on Fri...
AUSTRALIA: A$ 108,246 [₹ 54.87 lakhs]... Debuts at No 7
UK: £ 65,423 [₹ 58.49 lakhs]... Debuts at No 8
NEW ZEALAND: NZ$ 35,975 [₹ 16.82 lakhs]... Debuts at No 5@Rentrak
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 2, 2018
VEERES ने किया साबित विदेश में भी चलती हैं इंडियन एडल्ट थीम फिल्में
विदेशों में पहले ही दिन अच्छी कमाई कर वीरे दी वेडिंग फिल्म ने इस धारणा को गलत साबित कर दिया है कि विदेशों में इंडियन एडल्ट कंटेट बेस्ड फिल्में नहीं चलती. तरण आदर्श ने लिखा है, ओवरसीज में बोल्ड इंडियन कंटेंट पर बनी फिल्मों को कम पसंद किया जाता है ये धारणा वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्म ने तोड़ दी है. ये फिल्म ऑस्ट्रेलिया, यूके और न्यूजीलैंड के टॉप चार्ट में छाई हुई है और ये कोई आम बात नहीं.
The general feeling is, cuss words and adult themed Indian movies *DON’T* work Overseas... #VeereDiWedding has shattered the myth... The film breezes into the TOP 10 charts of Australia, UK and New Zealand and this is no small achievement... Data follows... @Rentrak
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 2, 2018
बता दें वीरे दी वेडिंग फिल्म को कुल 2647 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इनमें फिल्म को भारत में 2177 और विदेशों में 470 स्क्रीन्स मिली हैं.
#VeereDiWedding screen count...
India: 2177
Overseas: 470
Worldwide total: 2647 screens
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 2, 2018