scorecardresearch
 

Box office: विदेशों में छाई Veere di wedding, UK-ऑस्ट्रेलिया में टॉप लिस्ट में

विदेशों में भी छाई करीना, सोनम, स्वरा और शि‍खा की वीरे दी वेडिंग. यूके, ऑस्ट्रेलिया में टॉप 10 डेब्यू फिल्मों में शामिल.

Advertisement
X
वीरें दी वेडिंग
वीरें दी वेडिंग

Advertisement

पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर फिल्म वीरे दी वेडिंग ने कई फिल्मों की ओपनिंग कलेक्शन के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शि‍खा तलसानिया की इस फिल्म को ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद किया जा रहा है.

Veere di wedding: करीना का मंडप में एंट्री सीन वायरल

बोल्ड कंटेंट और चार दोस्तों की मजेदार लाइफ पर बेस्ड वीरे दी वेडिंग यंग एज ग्रुप को काफी आकर्ष‍ित कर रही है. जहां इस फिल्म ने देशभर में ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई दर्ज करवाई है वहीं विदेशों में भी फिल्म की शुरुआत शानदार बताई जा रही है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की ओवरसीज मार्केट में ओपनिंग डे कलेक्शन की रिपोर्ट शेयर की है.

Advertisement

यूके से लेकर न्यूजीलैंड तक टॉप 10 फिल्मों में वीरे दी वेडिंग

BO: टॉप ओपनर्स में Veere Di Wedding, पहले ही दिन कमा लिए करोड़ों

इस फिल्म के विदेशों में प्रदर्शन को लेकर ट्रेड एनालिस्ट ने ट्वीट किया है, इंटरनेशनल मार्केट्स में वीरे दी वेडिंग की दमदार शुरुआत, शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया में 54.87 लाख रुपये(टॉप लिस्ट में डेब्यू नं 7), यूके में 58.49 लाख((टॉप लिस्ट में डेब्यू नं 8), न्यूजीलैंड में 16.82 लाख (टॉप लिस्ट में डेब्यू नं 5)

VEERES ने किया साबित विदेश में भी चलती हैं इंडियन एडल्ट थीम फिल्में

विदेशों में पहले ही दिन अच्छी कमाई कर वीरे दी वेडिंग फिल्म ने इस धारणा को गलत साबित कर दिया है कि विदेशों में इंडियन एडल्ट कंटेट बेस्ड फिल्में नहीं चलती. तरण आदर्श ने लिखा है, ओवरसीज में बोल्ड इंडियन कंटेंट पर बनी फिल्मों को कम पसंद किया जाता है ये धारणा वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्म ने तोड़ दी है. ये फिल्म ऑस्ट्रेलिया, यूके और न्यूजीलैंड के टॉप चार्ट में छाई हुई है और ये कोई आम बात नहीं.

Advertisement

बता दें वीरे दी वेडिंग फिल्म को कुल 2647 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इनमें फिल्म को भारत में 2177 और विदेशों में 470 स्क्रीन्स मिली हैं.

Advertisement
Advertisement