शुक्रवार को रिलीज हुई दो बड़ी फिल्म 'राज रीबूट' और 'पिंक' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. लेकिन महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पिंक' के आगे इमरान हाशमी की फिल्म 'राज रीबूट' फीकी पड़ गई है.
'पिंक' ने भारत में पहले दिन 4.32 करोड़ और 'राज रीबूट' ने 6.30 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन 'राज रीबूट' की कमाई में गिरावट आई, फिल्म ने 5.49 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि 'पिंक' ने दूसरे दिन 7.65 करोड़ की कमाई की. 'पिंक' का रविवार कलेक्शन 9.54 करोड़ रुपये रहा और फिल्म 'राज रीबूट' का रविवार की कमाई 6.30 करोड़ रही.
दोनों फिल्मों की कुल कमाई की अगर बात करें तो इंडियन मार्केट में 'पिंक' की कुल कमाई 21.51 करोड़ रुपये रही. इमरान की फिल्म 'राज रीबूट' की कमाई की रफ्तार धीमी रही, भारतीय बाजार में फिल्म ने 18.09 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.
फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, ' 'पिंक' की कमाई शुक्रवार 4.32 करोड़, शनिवार 7.7.65 करोड़, रविवार 9.54 करोड़, कुल 21.51 करोड़ रुपये.'
#Pink Fri 4.32 cr, Sat 7.65 cr, Sun 9.54 cr. Total: ₹ 21.51 cr. India biz. EXCELLENT!
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 19, 2016
#RaazReboot doesn't witness growth on Sun... Single screens better... Fri 6.30 cr, Sat 5.49 cr, Sun 6.30 cr. Total: ₹ 18.09 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 19, 2016
'पिंक' का निर्माण 'पीकू' के निर्देशक शूजीत सरकार ने किया है. इस फिल्म के जरिए बंगाली फिल्म निर्देशक अनिरूद्ध रॉय चौधरी ने हिंदी सिनेमा में पदार्पण किया है. वहीं 'राज रीबूट' 'राज' सीरीज की चौथी फिल्म है. 'राज रीबूट' विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में बनी है.