अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा दर्शकों के लिए लंबे समय बाद राहत लेकर आई है. एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों के बाद दर्शकों को इस बार लंबे वीकेंड पर थिएटर से निराश होकर नहीं लौटना पड़ा है. ये दर्शकों का अक्षय की फिल्म के लिए प्यार ही है जो बॉक्स ऑफिस पर इसे हिट बना रहा है. रिलीज के महज पांच दिनों में फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा की कलेक्शन 83.45 करोड़ रुपये हो चुकी है.
11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस पर 20 करोड़ रुपये की कमाई की. रिलीज के पांचवें दिन में 20 करोड़ रुपये की कमाई कर फिल्म की कुल कमाई 83.45 करोड़ हो गइ है. अगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म इसी रफ्तार से कमाई करती रही तो फिल्म को 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. जहां पहले रिलीज हुई कई फिल्में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री करने में फेल साबित हुईं वहीं अक्षय की फिल्म लगतार आए दिन कमाई के अच्छे आंकड़े दर्ज करवा रही है. अक्षय कुमार की इस फिल्म की महज पांच दिनों की कमाई को देखकर यही अनुमान लगाया जा रहा है कि अागे चलकर ये फिल्म बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स शाहरुख खान और सलमान खान की इस साल रिलीज हुई फिल्मों की कुल कमाई के रिकॉर्ड को टक्कर देती नजर आएगी.
Toilet Ek Prem Katha Movie Review: सफाई पर अक्षय कुमार का लंबा भाषण
अक्षय कुमार की इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की कमाई के बढ़ते ग्राफ को देखकर फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श भी हैरान है उन्होंने ट्वीट कर टॉयलेट एक प्रेम कथा के कलेक्शन को शेयर किया है.
#ToiletEkPremKatha is a ONE-HORSE RACE... Does MASSIVE biz on Independence Day... Crosses ₹ 80 cr, racing towards ₹ 100 cr... #TEPK
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 16, 2017
#ToiletEkPremKatha Fri 13.10 cr, Sat 17.10 cr, Sun 21.25 cr, Mon 12 cr, Tue 20 cr. Total: ₹ 83.45 cr. India biz. FABULOUS... #TEPK
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 16, 2017
बड़ा बजट या बड़ा स्टार नहीं कंटेट है सुपरस्टार
हैरान करने वाली बात ये है कि अक्षय कुमार की इस फिल्म से पहले कई बड़े स्टार्स की बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल दिखाने या दर्शकों को लुभाने में नाकाम साबित हुई हैं. जबकी टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी छोटे बजट की फिल्म जो एक छोटे से गांव में रहने वाले एक आम इंसान की जिंदगी पर बेस्ड है दर्शकों को खूब भाह रही है. इससे अब फिल्ममेकर्स और बड़े स्टार्स को एक सीख तो ले ही लेनी चाहिए कि फिल्म में अब दर्शक स्टार्स से ज्यादा अच्छे कंटेट की उम्मीद करते हैं.