scorecardresearch
 

नेहा धूपिया के बाद निखिल चिनप्पा भी ट्रोल, कंटेस्टेंट को दी थी मां की गाली

नेहा धूपिया के बाद अब निखिल चिनप्पा को भी सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के चलते ट्रोल किया जा रहा है. इसके अलावा रोडीज के इस सीजन को बॉयकॉट भी किया जा रहा है.

Advertisement
X
निखिल चिनप्पा
निखिल चिनप्पा

Advertisement

एमटीवी के पॉपुलर रियलिटी शो रोडीज का नया सीजन शुरू हो गया है. ऑडिशन्स चल रहे हैं और हर बार की तरह इस बार भी ऑडिएंस के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है. शो में ऑडिशन्स के लिए आ रहे कंटेस्टेंट्स के साथ जजेस का रूखा व्यवहार किसी से छिपा नहीं है. मगर इस बार तो जजेस ने भी हद पार कर दी है. नेहा धूपिया के बाद निखिल चिनप्पा का एक कंटेस्टेंट को ऑन स्क्रीन गाली देने का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. शो के जज पैनल में शुमार निखिल चिनप्पा कंटेस्टेंट को मां की गाली देते नजर आ रहे हैं. इसके बाद से उन्हें भी ट्रोल किया जा रहा है. साथ ही रोडीज को बॉयकॉट किया जा रहा है.

दरअसल, एक कंटेस्टेंट अपने स्कूल डेज का इंसिडेंट शेयर करते हुए कहता है कि एक लड़की ने उसे रिलेशनशिप में धोखा दिया. इसके बाद उसकी गलती के लिए कंटेस्टेंट ने लड़की को एक चांटा मारा. इस पर नेहा धूपिया का रिएक्शन तो सोशल मीडिया पर वायरल पहले से था अब निखिल चिनप्पा का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें वे कंटेस्टेंट की खबर लेते नजर आ रहे हैं. वे लड़की पर हाथ उठाने के लिए कंटेस्टेंट को खूब हड़का रहे हैं और मां की गाली दे रहे हैं. मगर निखिल का ऐसा करना उन्हीं पर भारी पड़ता नजर आ रहा है.

Advertisement
उन्हें नेशनल टीवी पर अपशब्द कहने और मां की गाली देने के लिए ट्रोल किया जा रहा है. लोग उनकी क्लास ले रहे हैं और उनकी इस हरकत को फेक फेमेनिजम करार दे रहे हैं. इसी के साथ अभी से ही सोशल मीडिया पर हैशटैग बॉयकॉट रोडीज भी शुरू हो गया है. शो को बॉयकॉट किया जा रहा है.

प्यार में धोखा खाए लड़के ने गर्लफ्रेंड को मारा थप्पड़, ये सुनकर भड़कीं नेहा, हुईं ट्रोल

रोडीज फेम रघु राम के घर आया नन्हा मेहमान, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

नेहा धूपिया की भी सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना

एक शख्स ने तो नेहा धूपिया का पिछले साल के ऑडिशन्स के वक्त का वाक्या शेयर किया जब उन्होंने गलती करने पर एक लड़की द्वारा चार लड़कों को थप्पड़ मारे जाने की तरफदारी की थी. मगर इस बार जब उलटा केस सामने आया तो उन्होंने लड़के को सपोर्ट ना करने की बजाय लड़की का ही पक्ष लिया. जबकी लड़का अपनी तरफ से ये कहता भी नजर आ रहा है कि लड़की की गलती थी और उसने अपनी गलती को स्वीकारा भी था.

Advertisement
Advertisement