scorecardresearch
 

Bois Locker Room विवाद पर मीरा राजपूत ने जताया गुस्सा, बताया कैसे करें बेटों की परवरिश

अब शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने भी इस बारे में अपनी नाराजगी दिखाई है. मीरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. ये पोस्ट माता-पिता अपने बेटों की परवरिश कैसे करें, इस बारे में है.

Advertisement
X
मीरा राजपूत
मीरा राजपूत

Advertisement

जहां देशभर में कोरोना वायरस का आतंक मचा हुआ है वहीं अब बॉयज लॉकर रूम के नाम से बने एक यंग बच्चों के ग्रुप को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस ग्रुप के बारे में सभी बात कर रहे हैं और तमाम तरह से लोग इसपर अपना गुस्सा भी जता रहे हैं.

ये विवाद तब शुरू हुआ जब दिल्ली के स्कूल के लड़कों का बॉयज लॉकर रूम के नाम से बना ग्रुप और उसमें होने वाली बातचीत के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुए. इस ग्रुप में 15-16 साल के लड़कों ने अपनी ही उम्र की लड़कियों के बारे में कई आपत्तिजनक बातें कही थीं. इस मामले में कई लोगों और सेलेब्रिटीज ने अपना रिएक्शन दिया है.

मीरा ने शेयर किया पोस्ट

अब शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने भी इस बारे में अपनी नाराजगी दिखाई है. मीरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. ये पोस्ट माता-पिता अपने बेटों की परवरिश कैसे करें, इस बारे में है. इस पोस्ट में लिखा है कि अगर आप अपने बेटे की परवरिश भारत में कर रहे हैं तो इसे एक अनुरोध मानें. हमारी जिंदगी आपके हाथों में है. हमें सावधान रहने की सीख देने के बजाए अपने बेटों को कंसेंट के बारे में सिखाएं. हमें डर कर रहने के बजाए अपने बेटों को इज्जत करना सिखाएं. अपने बेटों को सिखाएं लैंगिक समानता. सिखाएं की 'ना' का मतलब क्या हुआ है.

Advertisement

View this post on Instagram

Eyes on you 🧿

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

उन्होंने पोस्ट का दूसरा भाग शेयर किया, जिसमें लिखा है- अपने बेटों को सिखाएं कि उनका महिलाओं के शरीर, अटेंशन और समय पर कोई हक नहीं. हमें नम्रता सिखाने के बजाए अपने बेटों को पर्सनल स्पेस के बारे सिखाएं. अपने बेटों को सिखाएं ना घूरना. उन्हें हेल्थी मर्दानगी, रोमांस और सेक्सुअल रिलेशनशिप के बारे में सिखाएं. देखिए मीरा का शेयर किया पोस्ट यहां-

View this post on Instagram

excerpts from an essay I wrote for BuzzFeed three years ago when I was 25 and, it seems, a more articulate feminist. been trying to find the right words all week and it turns out I used to have (some of) them

A post shared by Rega Jha (@regajha) on

ये बोले सितारे

बता दें कि इससे पहले सोनम कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी और स्वरा भास्कर ने भी बॉयज लॉकर रूम के बारे में अपनी राय रखी थी. इन सभी ने ऐसी बात की निंदा करते हुए पोस्ट किए थे.

View this post on Instagram

Extreme Red zones. #BoisLockerRoom #GirlsLockerRoom Disgusting.

A post shared by Siddhant Chaturvedi (@siddhantchaturvedi) on

Advertisement

सोशल मीडिया पर इस ग्रुप को लेकर कई लोगों ने आपत्ति जताई. दिल्ली में रेप कल्चर और लड़कियों को लेकर लोगों की सोच पर कई सवाल उठे. इसके साथ ही इस ग्रुप के लड़कों पर कार्यवाही की मांग भी हुई.

Advertisement
Advertisement