बीआर चोपड़ा की महाभारत का अगर एक एपिसोड भी आपने कभी देखा है तो ये एक लाइन आपको जरूर याद होगी- मैं समय हूं. बीआर चोपड़ा की महाभारत का पूरा नरेशन इसी कॉन्सेप्ट पर किया गया था कि समय खुद आपको अतीत में ले जाकर इतिहास की वो महान कहानी सुना रहा है.
हर एपिसोड की शुरुआत और कई बार उसके अंत से पहले ये नरेशन आता था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये आइडिया आया कहां से था और इसे कितनी मशक्कत के बाद फाइनल किया गया था? हम आज आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं.
बीआर चोपड़ा की महाभारत इतना बड़ा प्रोजेक्ट था कि वो इसके हर छोटे से छोटे हिस्से पर अच्छी तरह विचार कर लेना चाहते थे. बाकी ज्यादातर चीजें तय हो चुकी थीं बस समस्या ये थी कि महाभारत का नरेशन कैसे होगा. क्योंकि वास्तविक महाभारत का नरेशन वेदव्यास ने लिखा था. थोड़ा और अतीत में जाएं तो गणेश जी का जिक्र आता है. लेकिन इतनी महान कहानी को जब पर्दे पर आज के दौर में उतारना हो तो कुछ ऐसा चाहिए था जो आज का इंसान कनेक्ट कर सके.
दिलीप कुमार करें महाभारत का वॉयसओवर, मिली थी बीआर चोपड़ा को सलाह
इसी सवाल पर चोपड़ा साहब की सुई अटकी हुई थी कि नरेशन कैसे होगा. कुछ लोगों ने दिलीप कुमार का वॉयस ओवर महाभारत में डालने का सुझाव दिया था जो चोपड़ा साहब को जंच नहीं रहा था. एक इंटरव्यू में बी.आर. चोपड़ा ने बताया, "राही मासूम रजा से उस वक्त महाभारत का कोई वास्ता नहीं था. सोच रहे थे कि नरेशन किससे लिखवाएं. उस वक्त राही मासूम रजा के बारे में सोचना भी मुमकिन नहीं था." शो के राइटर राही ने खुद इस बारे में कहा था कि मेरे द्वारा शो लिखा जाना बिलकुल तय नहीं था.
कपिल देव के नए लुक पर बोले अनुपम- गंजो की महफिल में आपका स्वागत
हॉलीवुड स्टार की गाड़ी का पीछा कर रहे थे क्रेजी फैंस, वीडियो वायरल
जब नरेशन का आइडिया देकर महाभारत के राइटर बन गए राही
चोपड़ा साहब ने कहा कि कहानी का नरेशन कैसे होगा इसी पर जद्दोजेहद चल रही था जब राही मासूम रजा एक दिन उनके पास आए. उन्होंने कहा, "देखिए साहब मैं जानता हूं आप नरेशन के बारे में सोच रहे हैं. मैं भी सोच रहा हूं. मैं कुछ लिखकर लाया हूं आप एक बार सुन लीजिए. क्या पता आपको अच्छा लग जाए." बीआर चोपड़ा ने बताया कि जब उन्होंने पहला सेंटेंस बोला कि मैं समय हूं. तभी हम श्योर हो गए थे. उन्होंने सब कुछ इतना खूबसूरत लिखा हुआ था कि अपनी सारी बंदिशे हमने तोड़ कर, सब जानते हुए भी कि एक मुसलमान को एक हिंदू स्टोरी लिखना है. हमने उन्हें पूरी कहानी लिखने के लिए दे दी."