हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में वे अपनी पूर्व पत्नी जेनिफर एनिस्टन के बारे में बात करते हुए देखे जा सकते हैं. साल 2011 के इस इंटरव्यू में ब्रैड ने कहा कि जेनिफर से शादी के बाद उनकी लाइफ काफी बोरिंग हो गई थी और वे उस दौर में एक दिलचस्प जिंदगी नहीं बिता रहे थे.
उन्होंने अपने इस इंटरव्यू में कहा था कि जेनिफर के साथ उनकी शादी का एक दौर दिखावटी था. उन्होंने ये भी कहा था कि चूंकि वे एक दिलचस्प लाइफ नहीं बिता रहे थे इसलिए वे कहीं ना कहीं एंजेलिना जोली के प्रति आकर्षित हुए थे. ब्रैड अपने एक और बयान के बाद भी विवादों में आ गए थे. उन्होंने कहा था कि मैंने शायद सबसे बेहतरीन काम ये किया कि मैंने अपने बच्चों को एंजेलिना जोली को सौंपा. वो एक बेहतरीन मां है.
ब्रैड का ये बयान रिलीज़ होने के बाद से ही कई जेनिफर फैंस ने उन पर निशाना साधा. जेनिफर एनिस्टन फैंस से कड़ी आलोचना सुनने के बाद ब्रैड ने अपना एक आधिकारिक बयान भी रिलीज़ किया था. उन्होंने अपनी स्टेटमेंट में कहा था कि ये बेहद दुख की बात है कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया. जेन एक बेहद प्यारी और खूबसूरत महिला हैं जो हमेशा मेरी दोस्त रहेंगी. ये एक महत्वपूर्ण रिलेशनशिप जो मेरे दिल के करीब रहेगा.
View this post on Instagram
Advertisement
उन्होंने अपनी सफाई में ये भी कहा था कि वे जेन को बोरिंग नहीं बता रहे थे बल्कि वे अपने आपको शादी के बाद बेहद बोरिंग लाइफ बिताने के लिए दोष दे रहे थे. गौरतलब है कि ब्रैड ने जेनिफर एनिस्टन से शादी रचाई थी लेकिन कुछ सालों बाद दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद ब्रैड ने एंजेलिना जोली से शादी की थी. हालांकि दोनों का तलाक हो चुका है. एनिस्टन ने भी ब्रैड के बाद शादी की थी लेकिन वे भी अलग हो चुके हैं.