scorecardresearch
 

जेनिफर के साथ शादी को हॉलीवुड स्टार ने बताया नकली, कहा - बोरिंग था वो टाइम

जेनिफर एनिस्टन फैंस से कड़ी आलोचना सुनने के बाद ब्रैड ने अपना एक आधिकारिक बयान भी रिलीज़ किया था. उन्होंने अपनी स्टेटमेंट में कहा था कि ये बेहद दुख की बात है कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया.

Advertisement
X
जेनिफर एनिस्टन और ब्रैड पिट
जेनिफर एनिस्टन और ब्रैड पिट

Advertisement

हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में वे अपनी पूर्व पत्नी जेनिफर एनिस्टन के बारे में बात करते हुए देखे जा सकते हैं. साल 2011 के इस इंटरव्यू में ब्रैड ने कहा कि जेनिफर से शादी के बाद उनकी लाइफ काफी बोरिंग हो गई थी और वे उस दौर में एक दिलचस्प जिंदगी नहीं बिता रहे थे.

उन्होंने अपने इस इंटरव्यू में कहा था कि जेनिफर के साथ उनकी शादी का एक दौर दिखावटी था. उन्होंने ये भी कहा था कि चूंकि वे एक दिलचस्प लाइफ नहीं बिता रहे थे इसलिए वे कहीं ना कहीं एंजेलिना जोली के प्रति आकर्षित हुए थे. ब्रैड अपने एक और बयान के बाद भी विवादों में आ गए थे. उन्होंने कहा था कि मैंने शायद सबसे बेहतरीन काम ये किया कि मैंने अपने बच्चों को एंजेलिना जोली को सौंपा. वो एक बेहतरीन मां है.

Advertisement

ब्रैड का ये बयान रिलीज़ होने के बाद से ही कई जेनिफर फैंस ने उन पर निशाना साधा. जेनिफर एनिस्टन फैंस से कड़ी आलोचना सुनने के बाद ब्रैड ने अपना एक आधिकारिक बयान भी रिलीज़ किया था. उन्होंने अपनी स्टेटमेंट में कहा था कि ये बेहद दुख की बात है कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया. जेन एक बेहद प्यारी और खूबसूरत महिला हैं जो हमेशा मेरी दोस्त रहेंगी. ये एक महत्वपूर्ण रिलेशनशिप जो मेरे दिल के करीब रहेगा.

View this post on Instagram

"It was in the summer of last year that Brad and Jen really reconnected, having both been through really difficult times in their relationships. "They've had long phone conversations and have met up privately at least once in the past year, but it's all been kept hush-hush." They are on good terms and Jen reportedly decided to invite Brad to her party because he means a lot to her - even if their marriage didn't work out.” - @dailymirror I really believe that happened, and I’m so happy, I mean they’re in peace with each other, they forgave and forgot the past, they are good friends and I’m so happy for them 💕 #JenniferAniston #BradPitt #Brennifer #GoldenCouple #hollywood #90s #00s

Advertisement

A post shared by Brad + Jen ❤️ (@anistonpitt) on

उन्होंने अपनी सफाई में ये भी कहा था कि वे जेन को बोरिंग नहीं बता रहे थे बल्कि वे अपने आपको शादी के बाद बेहद बोरिंग लाइफ बिताने के लिए दोष दे रहे थे. गौरतलब है कि ब्रैड ने जेनिफर एनिस्टन से शादी रचाई थी लेकिन कुछ सालों बाद दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद ब्रैड ने एंजेलिना जोली से शादी की थी. हालांकि दोनों का तलाक हो चुका है. एनिस्टन ने भी ब्रैड के बाद शादी की थी लेकिन वे भी अलग हो चुके हैं.  

Advertisement
Advertisement