आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे यंग और फेशनेबल एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं. सोशल मीडिया हो या फिल्मी दुनिया वह अपने लुक्स से हमेशा फैन्स का दिल जीत लेती हैं. हाल ही में उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आई जिसमें आलिया पर्पल कलर का जंपसूट पहने नजर आईं. इस सूट में वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ उन्होंने न तो कोई जूलरी और न ही कोई मेकअप किया था.
एक्ट्रेस ने गलवन लंदन का यह जंपसूट पहना था. हालांकि सूट दिखने में काफी सिंपल है लेकिन ये असल में उतना भी सिंपल नहीं है. इस सूट की कीमत तकरीबन 88,450 रुपये है. इतना ही नहीं यदि आलिया ने इसके मैचिंग की जूलरी भी ट्राय की होती तो इसकी कीमत तकरीबन 1 लाख रुपये के आस पास पहुंच जाती है.
View this post on Instagram
तो यदि आप आलिया जैसा जंपसूट लेना चाहते हैं तो आपको तकरीबन 1 लाख रुपये खर्च करने होंगे. यह सूट गलवन लंदन की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में वह रणबीर कपूर के साथ काम करती नजर आएंगी. रणवीर कपूर फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं.
View this post on Instagram
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी होंगे हालांकि उनके किरदार का खुलासा अब तक नहीं किया गया है. रणबीर कपूर की यह पहली एक्शन फिल्म होगी. आलिया-रणबीर भी पहली बार ही साथ में काम करेंगे. इससे पहले दोनों की साथ में कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है. फिल्म के साथ ही दोनों के रिश्ते भी मजबूत होने लगे हैं. आलिया और रणबीर कपूर दोनों ही इस बात को कबूल कर चुके हैं कि वे एक दूसरे को पसंद करते हैं.
View this post on Instagram