scorecardresearch
 

आलिया भट्ट के घर पहुंचे रणबीर कपूर, क्या 'राजी' हैं?

हाल ही में रणबीर, आलिया के घर गए और उन्होंने आलिया के पिता महेश भट्ट से भी मुलाकात की.

Advertisement
X
रणबीर कपूर आलिया भट्ट
रणबीर कपूर आलिया भट्ट

Advertisement

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों दो वजहों से चर्चा में हैं. पहला ये कि दोनों कलाकार फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रहे हैं और दूसरा कि दोनों के रिलेशनशिप को लेकर भी तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हाल ही में रणबीर, आलिया के घर गए और उन्होंने आलिया के पिता महेश भट्ट से भी मुलाकात की.

रणबीर और आलिया ब्रह्मास्त्र के सेट पर मिले थे तभी से दोनों के बीच प्यार की खबरें आती रहती हैं. वैसे आलिया भट्ट मीडिया के सामने रणबीर से अपने रिश्ते को लेकर कुछ ज्यादा नहीं बोलतीं पर रणबीर इस मामले में थोड़ी-थोड़ी प्रतिक्रया देते रहते हैं.

इस एक्टर ने रणबीर कपूर से कहा- काश, मैं तुम्हें गले लगा पाता

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब रणबीर से उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था ''नहीं मैं सिंगल नहीं हूं, मैं कभी सिंगल हो ही नहीं सकता.''  इसके बाद ये पूछे जाने पर कि क्या वो आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं, रणबीर ने मजाकिया अंदाज में कहा ''मैं इस सवाल का जवाब देने के लिए 'राजी' नहीं हूं.''

Advertisement

11 साल की उम्र में आलिया ने रणबीर संग कराया था फोटोशूट

बता दें कि रणबीर जल्द ही अपनीं मां नीतू कपूर का जन्मदिन मनाने पेरिस रवाना होंगे जहां उनका परिवार पहले से ही मौजूद है. फिल्म ब्रह्मास्त्र की बात करें तो फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं और इसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म अगले साल रिलीज होगी. इसमें अमिताभ बच्चन भी अभिनय करते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement