एक्ट्रेस मौनी रॉय के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. ब्रह्मास्त्र जैसी बड़ी फिल्म में वे अहम रोल प्ले करती नजर आएंगी. टीवी सीरियल नागिन में उनके रोल को काफी पसंद किया गया. नागिन के पहले और दूसरे सीजन में मौनी लीड रोल में थीं. हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें ब्रह्मास्त्र फिल्म में कैसे काम मिला. साथ ही ये भी बताया कि नागिन सीरियल के साथ इसका क्या कनेक्शन है.
PTI को दिए गए इंटरव्यू में मौनी राय ने बताया- ''मैं पहले तो इस बात पर काफी हैरान हुई कि मुझे फिल्म में एक विलेन का रोल प्ले करना है. मेरे लिए ये खुशी की बात थी क्योंकि मुझे ऐसे चैलेंजिंग करेक्टर्स प्ले करना अच्छा लगता है. अयान मुखर्जी ने नागिन सीरियल में मेरे रोल को देखा था. इस दौरान उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि फिल्म के लिए मैं विलेन का रोल प्ले कर सकती हूं. तो आप कभी भी इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकते कि कब किसको कैसा रोल मिल जाए.''
View this post on Instagram
मौनी ने आगे कहा- ''एक एक्टर के तौर पर आप तभी तरक्की कर सकते हैं जब आप किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करने का प्रयत्न करेंगे. वरना आप कभी भी एक्टिंग फील्ड में ग्रो नहीं कर सकते. मेरा जीवन तब पूरा हो गया जब मैंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी काफी स्वीट हैं. तीनों कलाकार सेट पर काफी कंफर्टेबल फील कराते हैं.'' फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर कर रहे हैं. ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट 20 दिसंबर, 2019 रखी गई है.
View this post on Instagram
गोल्ड फिल्म में अक्षय के अपोजिट नजर आ चुकीं मौनी के हाथ में कई सारे बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स हैं. रोमियो अकबर वॉल्टर और मेड इन चाइना में भी वे काम करती नजर आएंगी. इसके अलावा वे बोले चूड़ियां में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करेंगी.