रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में हैं. फिल्म का ऑफिशियल लोगो रिलीज कर दिया गया है. अब फिल्म के निर्देशक ने ब्रह्मास्त्र के रिजेक्टेड लोगो शेयर किए हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लोगो की फोटोज शेयर की हैं. फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- 'The Rejects!'
लोगो के कई लुक उन्होंने शेयर किए हैं. इतने सारे लुक्स को देखकर साफ है कि फिल्म के लोगो के लिए कितनी कड़ी मेहनत की गई और फिर एक बेस्ट लोगो फाइनल किया गया. बता दें कि फिल्म के लोगो को बेहद ही ग्रैंड तरीके से रिवील किया गया था. रणबीर, आलिया और अयान मुखर्जी ने कुंभ मेले में जाकर ड्रोन्स की मदद से लोगो को रिवील किया था.
आकाश में ड्रोन की मदद से लोगो बनाया गया था. पूरा प्रोग्राम धर्मा प्रोडेक्शन के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर लाइव चला था. फिल्म की कहानी की बात करें तो ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म का भगवान शिव से खास कनेक्शन है. इसलिए इसे महाशिवरात्रि के मौके पर रिवील किया था. ब्रह्मास्त्र एक सुपरनेचुरल रोमांटिक कहानी है. फिल्म के मेल लीड का नाम भी शिवा है. वहीं फीमेल लीड का नाम इशा है.
View this post on Instagram
The Rejects ! #brahmastra #reflecting #rejectedbutnotforgotten
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
View this post on Instagram
ब्रह्मास्त्र को तीन हिस्सों में रिलीज किया जाएगा. फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. मूवी को करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन बना रही है. इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग बुल्गारिया में हुई है. ब्रह्मास्त्र में साउथ स्टार नागार्जुन और 'गोल्ड' स्टार मौनी रॉय भी अहम किरदार में हैं.