scorecardresearch
 

ब्रह्मास्त्र: 42 सेकेंड के वीडियो में अमिताभ बच्चन, रणबीर सिंह ने खोल दिए ये 4 राज

अब तक फिल्म में काम करने वाली स्टार कास्ट के अलावा किसी दूसरे तरह की जानकारी को ऑफ‍िश‍ियल नहीं किया गया था. लेकि‍न ऑफिशियल लोगो आने के बाद फिल्म की कई परतें खुलने लगी हैं.

Advertisement
X
अम‍िताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आल‍िया भट्ट (PHOTOS- Twitter)
अम‍िताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आल‍िया भट्ट (PHOTOS- Twitter)

Advertisement

अम‍िताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आल‍िया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का पहला "टीजर" बुधवार को र‍िलीज कर दिया गया है. इसके पहले महाश‍िवरात्र‍ि के मौके पर प्रयागराज जाकर फिल्म की स्टार कास्ट ने कुंभ में खास तरीके से फिल्म का लोगो जारी किया था. यह फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, ज‍िसकी तैयारी जोर-शोर से हो रही है.

अब तक फिल्म में काम करने वाली स्टार कास्ट के अलावा किसी दूसरे तरह की जानकारी को ऑफ‍िश‍ियल नहीं किया गया था. लेकि‍न टीजर आने के बाद फिल्म की कई परतें खुलने लगी हैं. आइए जानते हैं फिल्म की कहानी कब की है और मुख्य भूमिका निभा रहे रणबीर के किरदार का क्या नाम है...

#1. फिल्म की कहानी:

रणबीर कपूर, आल‍िया भट्ट स्टारर फिल्म एक सुपरनैचुरल कहानी है. इसका कनेक्शन पौराणिक कहानी से जुड़ता दिख रहा है. टीजर में रणबीर कपूर की आवाज सबसे पहले सुनाई देती है. ज‍िसमें सवाल सुनाई देता है कि ऐसा कोई अस्त्र है जो टुकड़ों में है, लेकिन उसको जोड़ दो तो गोल है और उस पर एक न‍िशान भी है. इसके बाद अमिताभ बच्चन की आवाज में जवाब मिलता है, हमारा गुरूर, हमारे इतिहास की शान, ज‍िसमें पूरे ब्रह्मांड की शक्त‍ि भरी हुई है. सारे अस्त्रों का देवता ब्रह्मास्त्र.

Advertisement

#2. तीन पार्ट में आएगी फिल्म

ब्रह्मास्त्र के बारे में ये चर्चा पहले से है कि यह कई पार्ट में र‍िलीज होगी. कुछ रिपोर्ट्स में इसके दो पार्ट बताए जा रहे थे. लेकिन फिल्म के लोगो र‍िलीज के साथ ये ल‍िखा गया है कि दिसंबर में तीन पार्ट में से पहला पार्ट आ रहा है. इसी के साथ ये साफ हो गया है कि फिल्म तीन पार्ट में बनाई गई है.

View this post on Instagram

#Brahmastra babies @aliaabhatt and #RanbirKapoor with director #AyanMukerji and the stalwart @amitabhbachchan in prep. 😍 Cannot contain our excitement! 😁 . . . . #AliaBhattFC #AliaBhattFans #AliaBhattLovers #RanbirKapoorFC #RanbirKapoorFans #RanbirKapoorLovers #AmitabhBachchanFC

A post shared by Brahmastra (@brahmastra) on

View this post on Instagram

The #Brahmastra team's back in Bulgaria and are all smiles under the clear blue sky! 🌤😀 . . @hussain.dalal @imouniroy #AyanMukerji . . #AliaBhattFC #AliaBhattFans #AliaBhattLovers #RanbirKapoorFC #RanbirKapoorFans #RanbirKapoorLovers #AmitabhBachchanFC

A post shared by Brahmastra (@brahmastra) on

#3. फिल्म र‍िलीज डेट

42 सेकेंड के टीजर में जबरदस्त सस्पेंस बरकरार रखा गया है. फिल्म के ऐसे राज को खोलने के लिए खास मौका चुना गया है क्र‍िसमस 2019. इस तरह यह फिल्म 25 द‍िसंबर को र‍िलीज होगा, अगर तारीख यही रहती है तो फिल्म र‍िलीज का द‍िन शुक्रवार नहीं बुधवार होगा.

Advertisement

#4. फिल्म के किरदार

फिल्म में अम‍िताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आल‍िया भट्ट हैं. लेकिन टीजर के अंत में अम‍िताभ बच्चन, रणबीर के सवालों का जवाब देते हुए उनके नाम का खुलासा कर देते हैं. रणबीर के किरदार का नाम है- श‍िव. र‍िपोर्ट के मुताबिक आल‍िया भट्ट के किरदार का नाम ईशा है. फिल्म एक्टर नागार्जुन और मौनी राय का अहम रोल है. धर्मा प्रोडक्शन तले बना रही इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग बुल्गारिया में हुई है.

Advertisement
Advertisement