तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू की अगली फिल्म 'ब्रह्मोत्सवम' की शूटिंग 10 जुलाई से शुरू होगी. फिल्म के निर्देशक श्रीकांत अडाला ने इसे एक साफ-सुथरी पारिवारिक फिल्म बताया है. 'ब्रह्मोत्सवम' का आधिकारिक लांच रविवार को हुआ.
श्रीकांत ने बताया, 'नियमित रूप से शूटिंग 10 जुलाई से शुरू होगी. यह फिल्म पारिवारिक समारोहों का मिल-जुलकर जश्न मनाने के बारे में है. यह एक साफ-सुथरी पारिवारिक फिल्म होगी.'
पीवीपी सिनेमा निर्मित फिल्म में महेश बाबू की जोड़ी रकुल प्रीत सिंह और परिणिता सुभाष के साथ है. यह अडाला और महेश बाबू की साथ में दूसरी फिल्म है. दोनों पूर्व में अतिसफल तेलुगू फिल्म 'सीतमम् वकितलो सिरिमले चित्तू' में साथ काम कर चुके हैं.
'ब्रह्मोत्सवम' के बाकी कलाकारों की घोषणा जल्द होगी.
इनपुट: IANS