ब्राजीलियन मॉडल से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी ब्रूना अब्दुल्ला एक बार फिर अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर इंटरनेट पर छाई हुई हैं. ब्रूना ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उनका बोल्ड अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ब्रूना ने इंस्टाग्राम पर बिना इनरवियर के ओपन जैकेट पहने हुए नजर आ रही हैं. ब्रूना के इस ग्लैमरस फोटोशूट को अंजाम दिया है सिड नायडू फोटोग्राफर ने. फोटोग्राफर ने भी अपने इंस्टा अकांउट पर ब्रूना के इस शूट की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं.
Advertisement
ब्रूना ने इस फोटोशूट का बुमरैंग वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वह शूट के दौरान अपनी जैकेट को ठीक करती हुईं नजर आ रही हैं. अपने इस पोस्ट से पहले भी कई रुटीन अपडेट्स फैन्स के साथ इंस्टा पर शेयर करती नजर आती हैं. ब्रूना ने पिछले दिनों श्रीलंका के बीच के और अंडर वॉटर के वीडियोज भी शेयर किए हैं.
Advertisement
देश ने पहली बार इस ब्राजिलियन ब्यूटी को साल 2007 में आई फिल्म कैश के गाने 'रहम कर' में देखा था. उसके बाद, साल 2010 में ब्रूना सोनम कपूर और इमरान खान की फिल्म I Hate Luv Storys में नजर आईं. इसके बाद भी ब्रुना कई फिल्मों में कैमियो और स्पेशल सॉन्ग्स में नजर आईं थी.
इसके अलावा इंडियन टीवी इंडस्ट्री में भी ब्रूना ने एंट्री की थी. वह डांस रियलिटी शो नच बलिये-6 में भी नजर आईं थीं. इस शो में ब्रूना के एक्रो योग मूव्स भी काफी चर्चा में रहे. लंबे अरसे से बॉलीवुड से दूर अब ब्रूना मुंबई लौट आई हैं. उनका अगला प्रोजेक्ट बॉलीवुड फिल्मों से संबंधित होता है या टीवी से इसका इंतजार रहेगा...