तो क्या हुआ अगर दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर का ब्रेकअप हो गया. तो क्या हुआ दीपिका को अपना टैटू हटवाना पड़ा. दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर कितनी गंभीर थीं इसका सबूत 'कॉफी विथ करण' शो पर उन्होंने दे दिया है. ब्रेकअप का दर्द गुस्सा बनकर रणबीर कपूर पर फूटा. लेकिन जिस तरह रणबीर कपूर जिंदगी में आगे बढ गए, दीपिका ने भी नए रिश्ते में खुद को फिट कर लिया.
दीपिका की लव लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है. सिद्धार्थ माल्या के बाद फिलहाल वह रणवीर सिंह को डेट कर रही हैं. एक इंटरव्यू में जब उनके लिंक-अप्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अगर आपको लगता है कि एक ब्रेकअप की वजह से मैं रिश्ते बनाना छोड़ दूंगी तो ऐसा नहीं है. मुझे प्यार पर अब भी भरोसा है. रणबीर कपूर के साथ मेरी केमेस्ट्री हमारी आने वाली फिल्म में दिख भी जाएगी. इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं बोलूंगी.
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण इम्तियाज अली की फिल्म 'विंडो सीट' में 'ये जवानी है दीवानी' की केमेस्ट्री पर्दे पर वापस लेकर आने वाले हैं.