scorecardresearch
 

ब्रीद में कबीर सावंत बनने के लिए अमित साध ने जमकर बहाया पसीना, देखें वीडियो

अब अमित साध ने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट शेयर किए हैं जिनके जरिए ये समझा जा सकता है कि कबीर सावंत बनने के लिए एक्टर ने खूब मेहनत की है, उन्होंने काफी पसीना बहाया है.

Advertisement
X
अमित साध
अमित साध

Advertisement

एक्टर अमित साध अपनी वेब सीरीज ब्रीद की वजह से खूब सुर्खियों में चल रहे हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता है और सीरीज ब्रीद में उनका इंसपेक्टर कबीर सावंत का किरदार तो बेमिसाल है. जो एक्टर गोल्ड जैसी फिल्म में इतना दुबला-पतला था, उसने आखिर कैसे ये कमाल की बॉडी बनाई, ये सवाल सभी के जहन में है.

कैसे हुआ था कबीर सावंत तैयार?

अब अमित साध ने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट शेयर किए हैं जिनके जरिए ये समझा जा सकता है कि कबीर सावंत बनने के लिए एक्टर ने खूब मेहनत की है, उन्होंने काफी पसीना बहाया है. पहले बात करते हैं उस वीडियो की जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि अमित, कबीर के रोल के लिए कैसे तैयारी कर रहे हैं. वीडियो में अमित का दैन एंड नाउ वाला लुक सभी को हैरान कर रहा है. उन्होंने कोई 8 पैक्स एप नहीं बनाई हैं, लेकिन एक ऐसी बॉडी जरूर बनाई है जिसे देख समझा जा सकता है कि वे एक पुलिस इंसपेक्टर बने हैं. वीडियो में अमित खूब वेट लिफ्टिंग कर रहे हैं, और अपने आप को मोटिवेट करते दिख रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Getting into the skin of Kabir Sawant needed conscious planning. The physical transformation journey was about paying attention to minute details on how the character transforms physically, mentally, and emotionally in the second season from the first season. The transformation was foundational in telling the story about what happened in between. This is what I mean getting into the skin of Kabir Sawant 2.0 :) @breatheamazon #BreatheIntoTheShadows #SeeMoreWithXRay #XrayOnPrime Check out more Behind the Scenes videos on X-Ray! @primevideoin @abundantiaent

A post shared by AMIT SADH (@theamitsadh) on

कोच को दिया क्रेडिट

इस वीडियो के अलावा अमित साध ने अपने कोच संग भी सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है. उन्होंने अपने फिटनेस कोच को ही इस कमाल की बॉडी का क्रेडिट दिया है. उन्होंने बताया है कि उनके कोच ने उन पर काफी मेहनत की है. उनकी माने तो कबीर सावंत का लुक उन्हीं की वजह से सामने आ पाया है. पोस्ट में अमित ने उम्मीद जताई है कि उन्हें और भी बेहतरीन किरदार निभाने का मौका मिलेगा और वो ऐसे ही उन से कोचिंग लेते रहेंगे.

View this post on Instagram

Kudos @theamitsadh & Thank u Bro 💪🏻💪🏻💪🏻 . . #Repost @theamitsadh with @get_repost ・・・ Let me introduce you to the master of this monster! My coach / brother and friend @rakeshudiyar (on a bad day, we call him a dacoit. You can wonder why 😉) ! This is to thank you for all the push and shove and all the blood and sweat that you've put into this!! You have played a big part in making me #KabirSawant! We have more to do and many more characters to work on. Until then, this is just a small thank you note! 🙏🙏 @mayankvsharma #breatheintotheshadows

Advertisement

A post shared by Rakesh Udiyar (@rakeshudiyar) on

कैसे कोरोना से जंग लड़ रही हैं अनुपम खेर की मां? एक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट

जब सुशांत ने गाया शाहरुख खान की फिल्म का गाना, वायरल हो रहा Video

वैसे बता दें कि इस समय अभिषेक बच्चन की सीरीज ब्रीद को दर्शकों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है. सीरीज के सस्पेंस और सभी किरदार फैन्स को पसंद आ रहे हैं. सीरीज में अमित साध का किरदार तो पिछली बार की ही तरह इस बार भी सभी के दिल पर राज कर रहा है.

Advertisement
Advertisement