एक्टर अमित साध अपनी वेब सीरीज ब्रीद की वजह से खूब सुर्खियों में चल रहे हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता है और सीरीज ब्रीद में उनका इंसपेक्टर कबीर सावंत का किरदार तो बेमिसाल है. जो एक्टर गोल्ड जैसी फिल्म में इतना दुबला-पतला था, उसने आखिर कैसे ये कमाल की बॉडी बनाई, ये सवाल सभी के जहन में है.
कैसे हुआ था कबीर सावंत तैयार?
अब अमित साध ने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट शेयर किए हैं जिनके जरिए ये समझा जा सकता है कि कबीर सावंत बनने के लिए एक्टर ने खूब मेहनत की है, उन्होंने काफी पसीना बहाया है. पहले बात करते हैं उस वीडियो की जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि अमित, कबीर के रोल के लिए कैसे तैयारी कर रहे हैं. वीडियो में अमित का दैन एंड नाउ वाला लुक सभी को हैरान कर रहा है. उन्होंने कोई 8 पैक्स एप नहीं बनाई हैं, लेकिन एक ऐसी बॉडी जरूर बनाई है जिसे देख समझा जा सकता है कि वे एक पुलिस इंसपेक्टर बने हैं. वीडियो में अमित खूब वेट लिफ्टिंग कर रहे हैं, और अपने आप को मोटिवेट करते दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
कोच को दिया क्रेडिट
इस वीडियो के अलावा अमित साध ने अपने कोच संग भी सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है. उन्होंने अपने फिटनेस कोच को ही इस कमाल की बॉडी का क्रेडिट दिया है. उन्होंने बताया है कि उनके कोच ने उन पर काफी मेहनत की है. उनकी माने तो कबीर सावंत का लुक उन्हीं की वजह से सामने आ पाया है. पोस्ट में अमित ने उम्मीद जताई है कि उन्हें और भी बेहतरीन किरदार निभाने का मौका मिलेगा और वो ऐसे ही उन से कोचिंग लेते रहेंगे.
View this post on Instagram
Advertisement
कैसे कोरोना से जंग लड़ रही हैं अनुपम खेर की मां? एक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट
जब सुशांत ने गाया शाहरुख खान की फिल्म का गाना, वायरल हो रहा Video
वैसे बता दें कि इस समय अभिषेक बच्चन की सीरीज ब्रीद को दर्शकों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है. सीरीज के सस्पेंस और सभी किरदार फैन्स को पसंद आ रहे हैं. सीरीज में अमित साध का किरदार तो पिछली बार की ही तरह इस बार भी सभी के दिल पर राज कर रहा है.