ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर रह चुके ब्रेट ली अपनी पहली फिल्म 'अनइंडियन' से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. 'अनइंडियन' फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
यह फिल्म एक भारतीय लड़की और विदेशी लड़के की कहानी है. दो संस्कृतियों को लेकर कही पहलू कहने वाली इस फिल्म में ब्रेट ली और तनिष्ठा चटर्जी लीड रोल प्ले कर रहे हैं. हाल ही में ब्रेट ली और तनिष्ठा पर इस फिल्म का एक गाना भी फिल्माया गया है. इस फिल्म को तुषी साथी ने लिखा है और अनुपम शर्मा ने इसे डायरेक्ट किया है. इसके अलावा इसे अनुपम शर्मा और लिसा डफ ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.
देखें फिल्म 'अनइंडियन' का ट्रेलर: