scorecardresearch
 

फिल्म 'अनइंडियन' के लिए ब्रेट ली ने कमेंट्री से ली थी छुट्टी

आने वाली फिल्म 'अनइंडियन' से अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे पूर्व आॅस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाद ब्रेट ली ने अपनी फिल्म के एक डांस सीन की शूटिंग के लिए  क्रिकेट वर्ल्ड कप कमेंट्री से छुट्टी ली थी.

Advertisement
X

आने वाली फिल्म 'अनइंडियन' से अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे पूर्व आॅस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाद ब्रेट ली ने अपनी फिल्म के एक डांस सीन की शूटिंग के लिए क्रिकेट वर्ल्ड कप कमेंट्री से छुट्टी ली थी.

Advertisement

एक बयान में बताया गया कि फिल्म के इस डांस सीन के लिए ब्रेट ली ने इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी है. उन्होंने इस डांस को खूब एंजॉय भी किया. ब्रेट ली इस गाने में एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी के साथ ठुमके लगाते नजर आएंगे. शूटिंग खत्म होने के बाद उनकी को स्टार तनिष्ठा चटर्जी भारत वापस चली आईं और ली ने क्रिकेट वर्ल्ड कप की कमेंट्री के लिए माइक्रोफोन संभाल लिया.

फिल्म की शूटिंग पिछले हफ्ते पूरी हो चुकी है. इस फिल्म को अनुपम शर्मा डायरेक्ट और प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह कॉमेडी फिल्म हाल ही में बने आॅस्ट्रेलिय इंडिया फिल्म फंड (एआईएफएफ) के प्रोडक्शन में बनी पहली फिल्म है.

अनुपमा शर्मा ने एक बयान में बताया, 'हम इस आखिरी गाने की तैयारियों को लेकर काफी उत्सुक थे, जिसका संगीत सलीम-सुलेमन ने दिया था. हम इसलिए खासतौर पर उत्साहित थे क्योंकि इसमें ब्रेट ली ने इंडियन ड्रेस पहनी है. ब्रेट ने इस शूट के लिए  वर्ल्ड कप में भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया का मैच होने के एक सप्ताह पहले वर्ल्ड कप कमेंट्री से छुट्टी ली थी.

Advertisement

अनुपम शर्मा ने कहा, 'उन्होंने जितनी सहजता से इंडियन ड्रेस पहनी, उससे पता चलता है कि आखिर क्यों अधिकतर लोग उन्हें भारतीय कहते हैं.

फिल्म 'अनइंडियन' का लेखन तुषी साथी ने किया है. फिल्म को अनुपम शर्मा और लिसा डफ के प्रोड्यूस किया है.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement